Home > स्थानीय समाचार > योगी ने राज्य सरकार की सेवाओं में चयनित 1,782 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा-अब युवाओं को राज्य में ही मिलेगी नौकरी

योगी ने राज्य सरकार की सेवाओं में चयनित 1,782 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा-अब युवाओं को राज्य में ही मिलेगी नौकरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में 1,782 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब युवाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं क्योंकि उन्हें अपने ही राज्य में नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो भी युवाओं के साथ जो खिलवाड़ करेगा। उनसे पूरी सख्ती से सरकार निपट लेगी। बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। जहां सीएम ने 1,782 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब युवाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं क्योंकि उन्हें अपने ही राज्य में नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। हम ऐसे लोगों को न घर का न घाट का छोड़ेंगे। कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर बन जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि युवाओं के रोजगार के साथ गड़बड़ी करने वाले राष्ट्रीय पाप कर रहे हैं। सरकार तकनीक का इस्तेमाल करती है तो यह लोग भी तकनीक का इस्तेमाल करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सही दिशा में इन लोगों ने तकनीक का इस्तेमाल किया हो तो यह खुशहाल जीवन जी रहे होते, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया और अब यह ना घर के रहेंगे न घाट के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *