Home > स्थानीय समाचार > यह केंद्रीय बजट देश को बेचने वाला 20,21का बजट है मो अकील ख़ान 

यह केंद्रीय बजट देश को बेचने वाला 20,21का बजट है मो अकील ख़ान 

संवाददाता राज इटौंजा
इटौंजा लखनऊ।  पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने 20 20,21 के केंद्रीय बजट पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री के बजट मे गरीबों महिलाओं किसानों युवाओं मध्यमवर्ग के लोगों को राहत के नाम पर कुछ नहीं मिला कर्ज और अंतरराष्ट्रीय संपत्ति बेचकर सत्ता सुख भोगने के जुगाड़ की साजिश को परवान चढ़ाया गया है यह बजट दिशा विहीन एवं निराशाजनक है डबल इंजन की सरकार को भी एक तरह से झटका दिया गया है संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि क्या इस बजट से 5 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बन सकेगी खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस बजट के माध्यम से कई राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव के लिए थोथे वादों का पिटारा खोला है रेल रोड पुल बीमा बंदरगाह एयरपोर्ट और बैंक तक को बेचने की तैयारी है 100 सैनिक स्कूल खुलेंगे और उनमें भी एनजीओ का सहयोग लेने की बात है आर एस एस को भागीदारी बनाने का षड्यंत्र है अकील खान ने कहा कि सौहार्द किसान मजदूर के सम्मान महिला युवा के मान और अभिव्यक्ति पुनर्स्थापना के लिए कुछ प्रावधान किए जाने की अपेक्षा थी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ मोदी सरकार के हर कदम का उद्देश्य आम आदमी का सब कुछ छीन कर अंबानी अडानी व ऐसे कॉरपोरेट समूहों को देना है उसका बजट भी कॉरपोरेट को समर्पित है यह बजट किसानों एवं आम आदमी की मुसीबतों को बढ़ाने वाला है यह देश को बेचने वाला बजट है इसमें आम नागरिकों और किसानों के हितों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है यह देश के 135 करोड़ लोगों के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के चार पूंजीपति मित्रों के लिए तैयार किया गया बजट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *