Home > स्थानीय समाचार > विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हुआ रैली का आयोजन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हुआ रैली का आयोजन

लखनऊ । विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज साउथ सिटी स्थित एलपीएस स्कूल से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने रवाना किया | रैली को संबोधित करते हुये डॉ. अग्रवाल ने कहा कि धूम्रपान न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है बल्कि ऐसे लोग जो आस-पास या उसी कमरे में हों, जहां धूम्रपान हो रहा है, उन्हें भी नुकसान पहुंचाता है | ऐसे व्यक्तियों को जिन्हें दूसरे के धूम्रपान से नुकसान होता है उन्हें निष्क्रीय धूम्रपान करने वाला कहते हैं | महिलाएं एवं बच्चे निष्क्रीय धूम्रपान से विशेष रूप से प्रभावित होते हैं | इससे सांस लेने में तकलीफ, अस्थमा, खांसी, दिल का दौरा पड़ने, कैंसर, गला नाक आँख में जलन, कान में संक्रमण हो सकता है | लंबे समय तक निष्क्रीय धूम्रपान होने से दिमाग पर भी प्रभाव पड़ता है | उन्होने कहा कि तंबाकू सेवन खतरनाक है | इसके स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभाव अल्पकालिक और दीर्घकालिक हो सकते हैं | यह प्रभाव केवल तंबाकू के नियमित सेवन से ही नहीं बल्कि कभी-कभी सेवन करने से अथवा निष्क्रीय धूम्रपान से भी हो सकते हैं | उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार से तंबाकू सेवन कर रहा है तो उसे तंबाकू छोडने से कई लाभ मिल सकते हैं| इनमें हृदय आघात के खतरे में कमी, कैंसर से बचाव एवं अन्य स्वास्थ्य सुधार शामिल हैं शुरू में तंबाकू छोड़ने से कई प्रकार की परेशानी महसूस हो सकती है | जिसके लिए व्यक्ति के परिवार का सहयोग आवश्यक है |
इस रैली में 63 बटालियन एनसीसी तथा स्वास्थ्य विभाग के लगभग 1250 कैडेट्स एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया |
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सईद अहमद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उमाशंकर लाल, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. के.पी.त्रिपाठी , डॉ.एसके सक्सेना व जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *