Home > स्थानीय समाचार > विहित प्राधिकारी राजीव कुमार व जितेंद्र कुमार दुबे के संरक्षण में हो रहा मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण फर्जी आख्या देकर किया अवैध निर्माण का बचाव

विहित प्राधिकारी राजीव कुमार व जितेंद्र कुमार दुबे के संरक्षण में हो रहा मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण फर्जी आख्या देकर किया अवैध निर्माण का बचाव

अवैध निर्माणों को संरक्षण देकर उपाध्यक्ष की छवि को बिगाड़ने में लगे जोन 6 के विहित प्राधिकारी राजीव कुमार व अवर अभियंता जितेंद्र कुमार दुबे
अवध की आवाज़
लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन 6 के अन्तर्गत हजरतगंज के नरही बाजार मे मानचित्र नियमो के विपरीत नियम विरुद्ध व्यवसायिक निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी दिनॉक-15 march 2022 को आईजीआरएस संख्या-40015 7202024243 पर शिकायत की गयी थी। जिसका दिनॉक -27 मार्च 2022 को अवैध निर्माणे के हिमायती अवर अभियन्ता जितेंद्र दुबे की मनगढंन्ता आख्या के आधार पर जोनल विहित प्राधिकारी राजीव कुमार के द्वारा शिकायत का फर्जी निस्तारण करते हुए, अनवरत नियम विरुद्ध व्यवसाइक निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
यह अवैध निर्माण पूर्ण होकर अध्यासित होने की स्थिति मे उसकी पूर्ण जिम्मेदारी किसकी होगी ?क्या उपाध्यक्ष द्वारा वर्तमान अवर अभियन्ता जीतेन्द्र दुबे के साथ ही जोनल / विहित प्राधिकारी राजीव कुमार के खिलाफ शहरी एवं आवासीय नियोजन के अधिनियम 1973 की धारा 26 घ के अंतर्गत विभागीय कार्यवाही होगी या उक्त अधिकारी इसी तरह अवैध निर्माणों को संरक्षण देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *