Home > लाइफस्टाइल > वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने भारतीय संस्कृति और महिलाओं के पारंपरिक त्योहार करवा चौथ को झुग्गी झोपड़ियों की महिलाओं के साथ मनाया

वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने भारतीय संस्कृति और महिलाओं के पारंपरिक त्योहार करवा चौथ को झुग्गी झोपड़ियों की महिलाओं के साथ मनाया

अली अबिद ज़ैदी

लखनऊ | बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (प्रतीक नारी शक्ति का) ने करवा चौथ पर लखनऊ के जानकीपुरम में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को थाली, लोटा, करवा सीख के साथ सभी शृंगार की वस्तुओं के साथ में अखंड सौभाग्य दिया। वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की शाखा( घर घर वैदेही एक मदद छोटी सी )जो केवल झुग्गी झोपड़ियों और जरूरतमंदों के लिए काम करती है ने अपने भारतीय संस्कृति और महिलाओं के पारंपरिक त्योहार करवा चौथ को झुग्गी झोपड़ियों की महिलाओं के साथ मनाया। अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा ने महिलाओं को अटल सुहाग थाल तोहफे में दिया और सिंदूर से सब का टीका किया । अटल सुहाग में स्टील की पूजा थाली , स्टील का लोटा करवा सीख मिठाई टॉफी दिया। बिंदी चूड़ी और सिंदूर के पैकेट से महिलाओं का सिंदूर लगाकर उनको सुहाग दियाइ। इस मौके पर झुग्गी झोपड़ी की महिलाओं में बहुत उत्साह रहा और उन्होंने उसी सिंदूर दानी से बैदेही अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा को सिंदूर लगाकर अटल सुहाग दिया । यह सब इतना ह्रदय स्पर्शी और मार्मिक रहा कि सब की आंखों में आंसू आ गए एक तरफ जहां रूबी राज सिन्हा संस्था की ओर से झुग्गी झोपड़ी की महिलाओं को सुहाग देने गई तो बदले में उन महिलाओं ने प्यार के साथ सिंदूर लगाकर डा रूबी राज सिन्हा को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया।
इस करवा सुहाग कार्यक्रम में (घर घर वैदेही) जानकीपुरम की चीफ कोऑर्डिनेटर श्रीमती मंजूलिका अस्थाना, “पूरनिया चीफ कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीलू श्रीवास्तव जी शामिल रहे । घर घर वैदेही के सचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीन सिन्हा ने अपने संभोदन में कहा हमारी भारतीय संस्कृति में करवा चौथ का बहुत ज्यादा महत्व है और झुग्गी झोपड़ी की महिलाओं के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाना और उनको सुहाग देना घर घर वैदेही का सौभाग्य है। बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन समाज के लिए और अपनी भारतीय संस्कृति के लिए ऐसे पारम्पारिक कार्यक्रम और एक मदद छोटी सी हमेशा करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *