Home > स्थानीय समाचार > बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन कर रही समाज हित में अनेकों सरहानीय कार्य-

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन कर रही समाज हित में अनेकों सरहानीय कार्य-

अली आबिद ज़ैदी
लखनऊ | जिस तरह से समाज में लड़कियों तथा महिलाओं को प्रताड़ित किया जा जाता रहा है और आज भी किसी न किसी रूप में किया जा रहा है परंतु समय अब बदल चुका है अब यह युग नारी युग के रूप में उभर कर आ रहा , नारिया पुरुषों को अब हर क्षेत्र में बराबर की टक्कर दे रही , यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि अब वे सिर्फ उनके साथ खड़ी ही नहीं बल्कि पुरुषों से आगे निकल रही है।
लेकिन आज भी कुछ लोग कही न कही नारियों को कमज़ोर समझते है , ऐसे लोग समाज में उस दीमक की तरह है जो धीरे धीरे हमारे देश को , सामाजिक माहोल को प्रदूषित कर रहे है। इन्हीं सब कमियों , तथा नारी को कम आंकने वालो के लिए बहुत ही अच्छा उदाहरण है कि समाज में आज अनेकों संस्थाएं है जो नारियों के हित में अपना योगदान दे रही हैं, इसी में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन(प्रतीक नारी शक्ति का) का नाम भी एक प्रभावशाली संस्थाओं में गिना जाता है। डॉ० रूबी राज सिन्हा बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा है।


• संस्थापिका अध्यक्षा सामाजिक परिचय- डॉ० रूबी राज सिन्हा समाजिक, मेडिकल, राजनैतिक , सौंदर्य छेत्रो में एक साथ कार्य करने और अनेक गतिविधियों के कारण उत्तर प्रदेश की जानी मानी हस्तियों में से एक है। एक महिला जो डॉक्टर है , सोशल वर्कर , फैशन वर्ल्ड और राजनीति में एक साथ सक्रीय है यही इनकी पहचान है। 2017 में 90 से ज़्यादा सामाजिक कार्यक्रम करके अपनी संस्था बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन का लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज कराया है , इसके अलावा वे वूमेन आइकन अवॉर्ड तथा कई सम्मान से सम्मानित की जा चुकी हैं तथा वे राज्यपाल श्री राम नाईक, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया आदि से सम्मान और प्रशंसा पत्र भी प्राप्त कर चुकी हैं। 
• बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के बारे में – संस्थापिक अध्यक्षा बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन(प्रतीक नारी शक्ति का) अपनी सासू मां श्रीमती बैदेही श्रीवास्तव के नाम पर संस्था चलाकर महिलाओं के लिए काम करती है और समाज को ये उदहारण भी दिया है हमेशा बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी माता पिता का नाम रोशन करती है और उन्होंने बहू होके भी अपने सास ससुर का नाम रोशन किया। 
संस्था समाज के लिए महिला सुरक्षा सम्मान, वृद्ध सम्मान, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर,निशुल्क दवा वितरण शिविर, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान, झुग्गी झोपड़ियों में शिक्षा , साफ सफाई ,दवा, चिकित्सा,राशन , बर्तन, गर्म कपड़े,कम्बल,परिवार नियोजन, रोजगार, शादी, सेनेट्री पैड वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम।
घरेलू हिंसा,सांस्कृतिक कार्यक्रम,जल बचाओ अभियान, बलात्कारियों के खिलाफ कैंडल मार्च,प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के लिए कॉपी, किताब, जूते,पेंसिल, पानी की बोतल मुहैया कराना, कुष्ठ आश्रम में कपड़ा और राशन सहयोग करना, महिलाओं बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन का सहयोग, नशा मुक्ति भारत अभियान, मंगो फेस्टिवल बनाना, बेटियों की सुरक्षा हेतु प्रोटेस्ट, सभी राष्ट्रीय पर्वो पे कार्यक्रम करके समाज को जागरूकता देना।
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में ज़रूरतमंदों की मदद करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना तथा बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य ,सुरक्षा और जागरूकता के साथ उनको अपने अधिकारों का ज्ञान कराना और समाज को एक नई दिशा दिखाना एक मात्र उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *