Home > स्थानीय समाचार > उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की 34वीं द्विवार्षिक कौंसिल सभा का शुभारम्भ

उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की 34वीं द्विवार्षिक कौंसिल सभा का शुभारम्भ

लखनऊ । उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की 34वीं द्विवार्षिक कौंसिल सभा का शुभारम्भ राम मनोहर लोहिया प्रेक्षागृह, तेलीबाग में प्रातः 10ः00 बजे प्रारम्भ हुआ। कौंसिल सभा की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष इं0 एस0के0 पाण्डेय व संचालन प्रान्तीय महासचिव इं0 सुधीर पवांर ने किया सभा में मुख्य अतिथि श्रीयुत राजेश अग्रवाल जी, वित्त मंत्री, उ0प्र0 सरकार विशिष्ट अतिथि श्रीयुत pएम0एम0 राज बांेगसी जी, राष्ट्रीय महासचिव अखिल भातीय डिप्लोम इंजीनियर्स महासंघ के रुप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के संरक्षक मण्डल में सर्व श्री सन्त होम पाल जी, एस0पी0 श्रीवास्तव जी, हेमेन्द्र प्रताप जी, अमर नाथ जी, दीक्षित जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एस0एम0 सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष गण/महाससचिव गण तथा महासंघ के तमाम घटक सघों के प्रान्तीय अध्यक्ष/महासचिव गण, केन्द्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश के समस्त जिला/मण्डलों के पदाधिकारी तथा घटक संघों द्वारा नामित सभासदों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जी के समक्ष महासचिव ने अपना ज्ञापन/मांग पत्र रखा। प्रमुख मांगों में जूनियर इंजीनियर का प्रारम्भिक ग्रेड पे-4800, नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरनी पेंशन व्यवस्था बहाल करना, डिप्लोमा में प्रवेश की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इन्टर मीडिएट/(10़2 ) करना, 30 लीटर पेट्रोल मूल्य के बाराबर मोटर साईकिल भत्ता दिया जाना, पेंशन राशि करण की वसूली अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष किया जाना, गैर विभागीय कार्य की ड्यूटी से डिप्लोम इंजीनियर्स को मुक्त रखना जाना, कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाना आदि रखी। जिन पर प्रदेश के मा0 वित्त मंत्री श्रीयुत रोजश अग्रवाल जी ने ज्ञापन/मांग पत्र का अध्ययन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा पूर्व में 11 प्रमुख सचिवों की बनी समिति द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर बनी सहमति पर निर्णय लेकर कार्यान्वित करने का भरोसा दिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *