Home > मध्य प्रदेश > उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण लिपिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने पवन और महामंत्री राजेश सिंह
लखनऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, उ.प्र. का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव में पवन सिंह अध्यक्ष पद पर चुने गए गए जबकि राजेश सिंह दोबारा महामंत्री निर्वाचित हुए। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, उ.प्र. का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव उद्यान भवन, लखनऊ के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में पुरानी कार्यकारिणी द्वारा दो वर्ष का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात् जिले से आये हुये सदस्यों अपने विचार व्यक्त किये गये। अन्त में पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। द्वितीय सत्र में चुनाव अधिकारी अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष, उद्यान महासंघ, उ.प्र. एवं सुभाष चन्द्र तिवारी, महामंत्री, खाद्य प्रसंस्करण तकनीकी कर्मचारी संघ, उ0प्र0 एवं निदेशक द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डा. शैलेन्द्र सिंह, बायोकेमिस्ट की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। अध्यक्ष पद हेतु पवन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार अवस्थी, महामंत्री पद पर श्री राजेश सिंह (दोबारा निर्वाचित), संयुक्त मंत्री पद पर श्रीमती रेनू शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर कु. पूजा सिंह निर्वाचित घोषित की गयी।
मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर दीपक उपाध्याय एवं बलराम सिंह, पूर्व अध्यक्ष, लिपिक संघ, लेखा संघ के अध्यक्ष शेष श्रीवास्तव, महामंत्री अम्बिका नाथ सिंह, अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी. देवेन्द्र, महामंत्री अरविन्द कुमार सिंह, खाद्य प्रसंस्करण तकनीकी संघ के उपाध्यक्ष ऋषिजी निगम, चतुर्थ श्रेणी संघ के अध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद यादव, महामंत्री रामपाल यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *