Home > स्थानीय समाचार > उ०प्र० पॉवर अॉफिसर्स एसोशिएसन की प्रान्तीय बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

उ०प्र० पॉवर अॉफिसर्स एसोशिएसन की प्रान्तीय बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्य समिति की मंगलवार को एक आवश्यक बैठक फील्ड हास्टल कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘पावर फार आल‘‘ व ऊर्जा से सम्बन्धित अन्य योजनाओं सहित सपा सरकार में पिछले 5 वर्षों में लगातार दलित अभियन्ताओं के साथ किये गये घोर उत्पीड़न पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सभी प्रान्तीय पदाधिकारियों ने एक स्वर में उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को सफल बनाने के हेतु अपना अहम योगदान देने हेतु दृढ़ संकल्प लिया और वर्तमान उ0प्र0 सरकार से यह मांग उठायी कि जिस प्रकार से सपा सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित अभियन्ताओं का घोर उत्पीड़न किया गया, उस पर अविलम्ब विराम लगाकर उन्हें मुख्य धारा में लाया जाये, जिससे पूरे प्रदेश के दलित अभियन्ता पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पावर फार आल योजना को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दे सकें।  उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, इं0 के0बी0 राम, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अति0 महासचिव इं0 अनिल कुमार, सचिव इं0 आर0पी0 केन, ट्रांस्को अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, संगठन सचिव पी0एम0 प्रभाकर, लेसा अध्यक्ष अजय कुमार सिविल इकाई अध्यक्ष बीना दयाल ने कहा कि प्रदेश की सभी बिजली कम्पनियों में बड़े पैमाने पर जो दलित अभियन्ता वर्षों से मुख्य धारा से अलग सम्बद्ध करके रखे गये हैं। वर्तमान सरकार उन सभी दलित अभियन्ताओं को सम्मान देते हुए मुख्य धारा में समायोजित करे तथा लगातार पूरे प्रदेश में दलित अभियन्ताओं के साथ किये जा रहे भेदभाव पूर्ण कार्यवाही पर विराम लगवाये, जिससे एक स्वस्थ माहौल में दलित अभियन्ता पूरी क्षमता से अपना योगदान विभाग व उ0प्र0 सरकार की योजनाओं को दे पायें। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पास किया कि पिछले 5 वर्षों में सपा सरकार द्वारा दलित अभियन्ताओं के साथ किये गये उत्पीड़न पर एक रिपोर्ट बहुत जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से मिलकर उन्हें सौंपी जायेगी। प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में प्रमुख रूप से इं0 अजय कनौजिया, इं0 आनन्द कनौजिया, इं0 पी0पी0 सिंह, इं0 चन्द्रशेखर इं0 अवनीश, इं0 रंजीत कुमार, इं0 जितेन्द्र सिंह, इं0 राधाकृष्ण राव उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *