Home > स्थानीय समाचार > तुलसी, ब्राह्मी, अश्वगंधा, अमलकी, बहेड़ा और हरीतकी न्यूट्रीलाइट देंगे सम्पूर्ण डाइट

तुलसी, ब्राह्मी, अश्वगंधा, अमलकी, बहेड़ा और हरीतकी न्यूट्रीलाइट देंगे सम्पूर्ण डाइट

रंजीव ठाकुर
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के क्रम में न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति एमवे की प्रतिबद्धता को दोहराता है क्योंकि इसका विकास भारतीय उपभोक्ताओं के लिए किया गया है। इस रेंज का निर्माण एमवे की की अत्याधुनिक स्म्म्क् ‘गोल्ड’ सर्टिफायड निर्माण इकाई में किया गया है जो तमिलनाडु के डिन्डीगुल जिले में है। देश की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी, एमवे इंडिया ने ‘न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज’ पेश करके अपनी न्यूट्रीशन और वेलनेस उत्पाद श्रृंखला को मजबूत किया है। प्रकृति और विज्ञान के सर्वश्रेष्ठ मेल से बने एमवे न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स भारतीय परंपरागत ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ और आधुनिक अनुसंधान न्यूट्रास्यूटिकल उत्पाद और सप्लीमेंट की व्यापक रेंज से उपलब्ध करते हैं जो कि शारीरिक लाभ प्रदान करते हैं। नई रेंज से 2020 तक 125 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य है।
न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज की पेशकश की घोषणा करते हुए अंशु बुद्धराजा, सीईओ, एमवे इंडिया ने कहा, “न्यूट्रीशन (पोषण) और डायट्री सप्लीमेंट (पूरक आहार) के क्षेत्र में न्यूट्रीलाइट वर्षों से भरोसेमंद नाम रहा है। न्यूट्रीलाइट ब्रांड की विरासत और भारतीय बाजार के प्रति अपनी कटिबद्धता को मजबूत करते हुए हम न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज पेश करने की घोषणा करते हैं। इस रेंज का विकास खासतौर से किया गया है और इसमें भारतीय परंपरागत हर्ब्स का उपयोग किया गया है तथा ऐसा भारतीय उपभोक्ताओं की पोषण आवश्यकताओं का ख्याल रखते हुए किया गया है।”
श्री जी एस चीमा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर और दक्षिण, एमवे इंडिया ने कहा, “विटामिन्स और डायट्री सप्लीमेंट्स (वीडीएस)’ बाजार का आकार 8400 करोड़ रुपए का है और उम्मीद की जाती है कि अगले पांच वर्षों में इसका विकास 10ः के रफ्तार से होगा। अनुमान है कि कुल वीडीएस बाजार में हर्बल ध् ट्रेडिशनल विटामिन और डायट्री सप्लीमेंट का बाजार 2400 करोड़ रुपए का होगा जो इस श्रेणी का 28ः है। एमवे के न्यूट्रीलाइट ने पिछले पांच वर्षों से अपनी अग्रणी स्थिति कायम रखी है और 2017 में बाजार में इसकी हिस्सेदारी 12ः थी। हमें यकीन है कि नई रेंज भारत में न्यूट्रीलाइट के विकास को और गति देगी।”
न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज में चार उत्पाद हैं। इनमें न्यूट्रीलाइट तुलसी, न्यूट्रीलाइट ब्राह्मी, न्यूट्रीलाइट अश्वगंधा और न्यूट्रीलाइट अमलकी, बहेड़ा और हरीतकी (हरड़) शामिल है। एमवे की न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज में एमवे ऑर्गेनिक प्रमाणित हर्ब्स के मिले-जुले लाभ की पेशकश करता है और ये डीएनए फिंगरप्रिंट वाले हर्ब्स हैं जो बाजार में इस समय उपलब्ध, अपनी तरह के अनूठे हैं। 60 टैबलेट की इसकी बोतल की कीमत सभी टैक्स समेत 649 रुपए है और नई रेंज नए न्यूट्रास्यूटिकल्स नियमन यानी खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य या स्वास्थ्य अनुपूरक, न्यूट्रास्यूटिकल्स, विशेष आहार विषयक उपयोग के लिए खाद्य, विशेष चिकित्सीय प्रयोजन के लिए खाद्य, कृत्यकारी, खाद्य और नूतन खाद्य) विनियमावली, 2016 के अनुकूल हैं जिसे भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक(थ्ैै।प्) प्राधिकरण ने जारी किया है।
श्री अजय खन्ना, कैटेगरी हेड दृ न्यूट्रीशन एंड वेलनेस, एमवे इंडिया ने कहा, “इस तेज रफ्तार जीवन में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। न्यूट्रीलाइट की नई वेलनेस उत्पाद श्रृंखला भारतीय परंपरागत ज्ञान पर आधारित है जो दैनिक शारीरिक चुनौतियों से निपटता है। हमें विकास की अच्छी संभावना नजर आ रही है क्योंकि परंपरागत जड़ी बूटियां भारतीय उपभोक्ताओं में आम है और इन उत्पादों की स्वीकार्यता बाजार में बहुत ज्यादा है। नई रेंज उत्पादों की शुद्धता, सुरक्षा और सक्षमता के आश्वस्त स्तर की पेशकश करती है क्योंकि इन्हें बीज से सप्लीमेंट बनने तक की न्यूट्रीलाइट की कड़ी प्रक्रिया से गुजरना होता है और इससे विश्व स्तर के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद सुनिश्चत होते हैं। हमें यकीन है कि नई रेंज द्वारा पेश किए जाने वाले परंपरागत हर्ब्स के लाभ को हमारे उपभोक्ता पसंद करेंगे। इस समय न्यूट्रीलाइट कुल कारोबार के करीब 50ः का योगदान करती है और हम उम्मीद करते हैं कि नई रेंज ब्रांड के योगदान में अच्छी-खासी वृद्धि करेगी और कंपनी के संपूर्ण कारोबार का विस्तार होगा। इस पेशकश के समर्थन में हम अपने वितरकों के लिए शैक्षिक सत्रों का आयोजन करेंगे और इसके साथ मल्टीमीडिया कैमपेन चलेगा जो इस श्रेणी को लेकर जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित होगा और हमारे कद्रदान उपभोक्ताओं को लक्ष्य कर चलाया जाएगा।”
पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एमवे उत्पाद की पैकिंग पर क्यूआर कोड (फत् बवकम) मुहैया करा रहा है जो निर्माण प्रक्रिया की ‘सीड टू सप्लीमेंट’ यात्रा को स्पष्ट करता है। इसके साथ ही यह न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स के तीन प्रमुख स्तंभों पर रोशनी डालता है जो शुद्धता, सुरक्षा और सक्षमता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *