Home > स्थानीय समाचार > तीसरा चरणः दस लोकसभा सीटों पर आज होगा मतदान

तीसरा चरणः दस लोकसभा सीटों पर आज होगा मतदान

योगी के दो मंत्रियों और अखिलेश की फैमिली के तीन सदस्यों के भाग्य का होगा फैसला
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज की वोटिंग कल 7 मई को होगी।निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा।योगी कैबिनेट के दो मंत्रियों और अखिलेश यादव के परिवार के तीन सदस्यों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जायेगा जो 4 जून को मतगणना के साथ सामने आयेगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।इस चरण में संभल, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा बदायूं, आंवला, आगरा और बरेली शामिल है।चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।इस चरण में यूपी सरकार के 2 मंत्री किस्मत आजमा रहे हैं। इस फेज में अखिलेश यादव की फैमिली के 3 सदस्य मैदान में है।बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है।बीएसपी ने इस सीट पर मुस्लिम खां को उम्मीदवार बनाया है।सपा ने फिरोजाबाद सीट से अखिलेश यादव के चचेरे भाई और प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने विश्वदीप सिंह को मैदान में उतारा है।बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को उम्मीदवार बनाया है।समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने जयवीर सिंह को उतारा है।इस सीट से बीएसपी ने शिव प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है। संभल लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।सपा ने जियाउर्रहमान बर्क को मैदान में उतारा है।जियाउर्रहमान बर्क पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं।इस सीट पर बीजेपी ने परमेश्वरलाल सैनी को उम्मीदवार बनाया है।।बीएसपी की तरफ से शौलत अली ने नामांकन दाखिल किया है।हाथरस सीट से बीजेपी ने अनूप वाल्मीकि को उतारा है जबकि समाजवादी पार्टी ने जसवीर वाल्मीकि को मैदान में उतारा है।बहुजन समाज पार्टी ने हेमबाबू धनगर को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर मौजूदा सांसद बीजेपी के राजवीर सिंह दिलेर हैं,लेकिन बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया है।आगरा लोकसभा सीट ने बीजेपी ने मौजूदा सांसद एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है जबकि समाजवादी पार्टी ने सुरेश चंद्र कर्दम को उम्मीदवार बनाया है।बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से पूजा अमरोही को उम्मीदवार बनाया है।फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को उम्मीदवार बनाया है,जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को मैदान में उतारा है। चाहर ने 2019 आम चुनाव में 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। बीएसपी ने राम निवास शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में एटा में भी वोटिंग होगी। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने देवेश शाक्य को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद राजवीर सिंह को मैदान में उतारा है।राजवीर सिंह 10 साल से सांसद हैं।बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से मशहूर वकील मोहम्मद इरफान को उम्मीदवार बनाया है।आंवला लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने नीरज मौर्य को उम्मीदवार बनाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को मैदान में उतारा है।बहुजन समाज पार्टी ने सैयद आबिद अली को उम्मीदवार बनाया है।पिछले चुनाव में धर्मेंद्र कश्यप ने एक लाख से ज्यादा वोटों से बीएसपी की रुचि वीरा को हराया था। बरेली लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद संतोष गंगवार का टिकट काट दिया है। संतोष गंगवार 8 बार सांसद रहे। बीजेपी ने छत्रपाल सिंह गंगवार को उम्मीदवार बनाया है जबकि समाजवादी पार्टी ने प्रवीण सिंह ऐरन को मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *