Home > स्थानीय समाचार > टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 40,000 टेस्ट प्रतिदिन किया जाए: योगी आदित्यनाथ

टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 40,000 टेस्ट प्रतिदिन किया जाए: योगी आदित्यनाथ

ट्रूनैट और रैपिड एन्टीजन के जरिए प्रतिदिन की जाए 10,000 नमूनों की जांच

लखनऊ, (वेबवार्ता)। प्रदेश में अनलॉक के दौरान कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि जांच क्षमता को अब बढ़ाकर 40,000 टेस्ट प्रतिदिन किया जाए। आरटीपीसीआर विधि से 30,000 टेस्ट प्रतिदिन तथा ट्रूनैट एवं रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से 10,000 टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। लापरवाही होने से संक्रमण का प्रसार बढ़ने की रहती है सम्भावना मुख्यमंत्री यहां लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही होने से संक्रमण का प्रसार बढ़ने की सम्भावना रहती है। सावधानी बरतकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। कानपुर, झांसी और वाराणसी में भेजी जाएगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम उन्होंने जनपद कानपुर नगर, झांसी तथा वाराणसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जनपदों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने अधिक संक्रमण वाले जनपदों के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए हैं। कोरोना से बचाव का किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लोगों को मास्क का उपयोग करने, शारीरिक दूरी अपनाने तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए। इसके लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए लोगों को प्रिंट तथा इलेक्ट्राॅनिक मीडिया सहित पोस्टर, बैनर तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जागरूक करने की कार्यवाही की जाए। पुलिस-पीएसी कार्मिकों को संक्रमण से बचाने के लिए बरती जाएं सभी सावधानियां मेडिकल टीम को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं। पुलिस तथा पीएसी के कार्मिकों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां लगातार बरती जाएं। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आर.के. तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *