Home > स्थानीय समाचार > टीम हवाबाजी द्वारा संचालित लखनऊ ओपन माइक ने मनाया अपना पहला जन्मदिन

टीम हवाबाजी द्वारा संचालित लखनऊ ओपन माइक ने मनाया अपना पहला जन्मदिन

अली आबिद ज़ैदी
लखनऊ | लखनऊ के गोमती नगर अम्बेडकर पार्क के सामने स्तिथ शीरोस हैंगआउट कैफे में टीम हवाबाजी ने अपने ओपन माइक प्रोग्राम का बड़े ही बेहतरीन अंदाज़ में शुरू किया अपना नया साल। 
इस बार का थीम फॉर्गिव एंड फॉरगेट रखा गया, मौका उन सभी लोगों को माफ करके आगे बढ़ने का था जिन्होंने कभी किसी का दिल दुखाया हो। अमूमन हमसे से ज़्यादातर लोग किसी की भी छोटी या बड़ी बात से आहत हो जाते है और उस बात को दिल से लगा बैठते है। इन्हीं सब कड़वी बातो को भुलाने , इनसे ऊपर उठने और लोगों को माफ करने के लिए ही फॉर्गिव एंड फॉरगेट थीम रखी गई। इसी कड़ी में लोगों ने किस्से, कहानियां और कविताओं के माध्यम से अपने मन की बात प्रस्तुत की। चलो आने वाले कल को ही बदलते हैं, चलो आज माफ करते हैं, कुछ इस अंदाज़ में पूनम ने करी कार्यक्रम की शुरुआत। स्वाति ने कुछ तू माफ कर दे कुछ मैं माफ़ कर दूं कविता पढ़ कर लोगों को माफ़ी शब्द के असल मायने बताए तो वहीं दूसरी तरफ अक्षिता ने पढ़े इश्क पर कुछ जज्बात। इस बेहतरीन शाम में चार चांद लग गए जब सूर्यान्श ने स्टैंड अप कॉमेडी करके माहौल को खुशनुमा बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *