Home > स्थानीय समाचार > अंतरर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यूपी प्रेस क्लब में एक संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सम्मान का आयोजन

अंतरर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यूपी प्रेस क्लब में एक संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सम्मान का आयोजन

लखनऊ । सरल केयर फाउडेंशन और यूपी वर्किग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधन में 31 मई को अंतरर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यूपी प्रेस क्लब में एक संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओ ने तंबाकू से होने वाली हानियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया की वह धूम्रपान छोडने के लिये लोगों को प्रेरित करेगे।
कार्यक्रम में ललिता प्रदीप अपर निदेशक शिक्षा, डाक्टर श्वेता सिह, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष अवध प्रांत भाजपा, आनंद शेखर सिंह, डायरेक्टर बाबू सुदंर सिंह इंस्टीटयूट औफ टेक्नलौजी एंड मैनेजमेंट, प्रज्ञा सिंह आकर््िटैक्ट, प्रतिष्ठा इंनोवेशंस, लखनऊ, शिव सरन सिंह, अध्यक्ष लखनऊ मंडल वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन, राजेश राय, शिवा पांडये, भाजपा बेटी बचाओं संयोजक लखनऊ, रीता सिंह अध्यक्ष सरल केयर फाउडेशन ने धूम्रपान के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार वक्त किये. कार्यक्रम में विजयश्री फाउडेशन ‘प्रसादम सेवा’ और इंडिया प्लाटेंशन का विशेष सहयोग रहा।
स्वास्थ्य सुरक्षा सम्मान
कार्यक्रम में सरल केयर फाउडेंशन के द्वारा उन लोगों को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने धूम्रपान के खिलाफ अलख जगाकर समाज से धूम्रपान भगाने का काम किया। इसके साथ ही साथ गरीब लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिये साधन उपलब्ध कराये। उनको जागरूक किया. इनमें ललित मिश्रा अधिवक्ता, महामंत्री मोहनलाल गंज बार ऐसोसिएशन लखनऊ, अखिलेश द्विवेदी पत्रकार, सुशील तिवारी, पत्रकार, ओम कुमारी सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, चैतन्य वेलफेयर फाउडेंशन लखनऊ, सुमन सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता, पावर विंग लखनऊ शामिल थे।
घातक है धूम्रपान :
धूम्रपान केवल ऐसा करने वालों के स्वास्थ्य को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी प्रभावित करता है। इनत माम मुददों पर जानकार लोगों ने अपनी राय वक्त की। इनमें डाइटीशियन स्वाति आहलूवालिया ने ‘धूम्रपान का खानपान पर प्रभाव’ आर्किटैक्ट प्रज्ञा सिंह ने ‘धूम्रपान और पर्यावरण’, डाक्टर अर्पिता आंनद ‘धूम्रपान और दांत सुरक्षा’, आशा ज्योति स्कूल की प्रिसिंपल स्वाति शर्मा ने ‘महिलाओं के धूम्रपान का गर्भस्थ बच्चे के जीवन पर प्रभाव और मानसिक विकलांगता‘ ओम कुमारी सिंह ने ‘धूम्रपान और महिला स्वास्थ्य’ पर चर्चा की. कवियत्री डाक्टर श्वेता श्रीवास्तव ‘मधुर’ ने धूम्रपान पर कविता सुनाई. कार्यक्रम में अविनाश शुक्ला, मुकुल मिश्रा, अमिताभ नीलम, अजय सिंह, प्रिया भट्टाचार्य की सहभागिता प्रमुख रूप से सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *