Home > स्थानीय समाचार > उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कई योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कई योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किया लोकार्पण

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, स्वाति सिंह के लोक भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ किया।
रीता बहुगुणा – आज मुख्यमंत्री जी कई योजनाओ का शुभारंभ करने जा रहे है । जब से योगी जी ने सरकार की कमान संभाली है तब से स्वस्थ्य विभाग को मजबूत करने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है । आज बहुत योजनाओ का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी करेगे ।
रीता बहुगुणा – उत्तर प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम हुआ है , मातृ मृत्यु दर भी इस सरकार में कम हुई है । हर बीमारी का दर इस सरकार में कम हुआ है । 3 साल में सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदेश हम होंगे ।
सिद्धार्थनाथ – आज इस लोकर्पण कार्यक्रम में 8 योजनाओ का लोकर्पण व शुभारंभ किया जा रहा है । अभी 2 हफ्ते पहले 3 योजनाओ की शुरुआत हुई थी , आज की मिला कर 11 योजनाओ का शुभारंभ हो रहा है ।हमारा संकप पत्र कहता है कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं जाए , इसके लिए सरकार लागतार काम कर भी रही है । मातृ व शिशु मृत्यु दर को भी कम करने का काम हमने किया है । महीने के अंत तक आरोग्य केंद्र के 2500 सेंटर खोले जाने का प्लान है । आशा बहुओं को बहुत धन्यवाद दिया, आप लोगो से ही योजनये जनता तक पहुचती है ।

712 एम्बुलेंस आज 108 में जोड़ी जा रही है ।
लोकार्पण होने वाली योजनाए

1- कॉफी टेबल बुक का विमोचन 2- आरोग्य केंद्र एवम एम सी एच विग का लोकार्पण 3- टेली मेडिसिन और टेलीरेडियोलजी सेवा का लोकार्पण 4- मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ एवं संबंधित लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड आरोग्य कार्ड एवं मुख्यमंत्री जी के पत्र का वितरण 5-आरोग्य केंद्र पर कार्यरत जीएनएम और एएनएम को टेबलेट वितरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने योजनाओ का किया शुभारंभ
टेलीमेडिसिन केंद्र का लाइव डेमो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखा …. मुख्यमंत्री जन आयोग्य अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ….
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – एक साथ बहुत सारी योजनये प्रदेश की जनता को दी जा रही है , इसके लिए सभी को हृदय से साधुवाद देता हूं । उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में देश की आबादी का पांचवा हिस्सा जहा रहता हो , उस प्रदेश में आम जन के लिए अच्छी सवास्थ्य सेवाएं हो इस के लिए हमारी कटीबद्धता थी , प्रधानमंत्री जी की भी इक्छा थी कि अगर उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी होगी तो इसका असर राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा । और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमने टीम वॉर्क में काम कर के लगभग पूरा करने का काम किया है । इसमें सबका साथ है इसलिए मैं सबका अभिनंदन करता हु । मुख्यमंत्री -टेलीमेडिसिन के द्वारा अब हम दूर दराज तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकते है । कई जिले विकास की धारा से अलग थे , उनका विकास हो इसके लिए काम शुरू हुआ , हमारे सामने समयस्या ये आती थी कि उन जनपदों में कोई चिकित्सक जाना नही चाहता था , इस लिए तकनीकी के द्वारा हमने बड़ा काम शुरू किया …स्वास्थ्य विभाग ने उन पर काम किया … उसका परिणाम यह निकला कि वहाँ से पलायन रुका ।
मुख्यमंत्री- अब व्यक्ति को हॉस्पिटल नही जाना है अब हॉस्पिटल गरीबो के घर पहुचेगा । यह सभी सुविधाएं एक मजबूत सुविधा देने के लिए किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में अगर हम अच्छे आरोग्य केंद्र दे दे तो हम स्व विधाओ को और मजबूत किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *