Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ के नए एसएसपी ने लागू किया नो हेलमेट , नो फ्यूल अभियान –

लखनऊ के नए एसएसपी ने लागू किया नो हेलमेट , नो फ्यूल अभियान –

अली आबिद ज़ैदी

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में अपना कार्य संभालते ही हर रोज़ नए ताबड़तोड़ फ़ैसले लेकर अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटें लखनऊ के नव्यूक्त एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज जनहित में एक और बड़ा फैसला लिया। कप्तान साहब ने आज सभी पेट्रोल पम्प मालीको को सख़्त आदेश देते हुए कहा की आज से लखनऊ के सभी पेट्रोल पम्पो पर बिना हेलमेट पहने किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा । आदेश को सही से लागू होने तथा ज़मीनी स्तर पर लाने के लिए थानेदारों को सख़्ती से आदेशित किया गया की वे स्वयं अपने छेत्र के पेट्रोल पंपों पे जाकर अभियान की कुशलता देखेंगे तथा आदेश का पालन ना करने वाले चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस अभियान को चलाए जाने का मकसद लखनऊ के बिगड़े हुए लोगों को सुधारना तथा यह कदम हेलमेट न पहनने के कारण से हो रही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए हैं। इससे पहले भी इस अभियान की शुरूआत लखनऊ के पूर्व एसएसपी दीपक कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान की थी परन्तु तब यह अभियान ज्यादा दिनों तक प्रभावी रूप से चलने में आस्मर्थ रहा ।
अब लखनऊ के नवगत एसएसपी द्वारा फिर से इस अभियान की शुरूआत की गई है और उनका कहना है की युद्ध स्तर पर इस अभियान को चलाएंगे और समय समय पर उनके द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *