Home > स्थानीय समाचार > श्रीराम मंदिर निर्माण चित्रावली का निःशुल्क ई लिंक जारी

श्रीराम मंदिर निर्माण चित्रावली का निःशुल्क ई लिंक जारी

लखनऊ। भारतीय लोक नववर्ष विक्रम संवत 2081 के शुभारम्भ पर चित्रों के झरोखे से श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण नामक पुस्तक के सम्बन्ध में एक लघु गोष्ठी का आयोजन हुआ। लघु गोष्ठी में लेखक इं.हेमन्त कुमार ने इस पुस्तक का परिचय कराया और लिंक वितरण किया। जनसामान्य की सुविधा हेतु इस पुस्तक को इंटरनेट लिंक द्वारा पर पढ़ने के लिए निःशुल्क कर दिया गया है। यह पुस्तक प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित हुई और प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम और श्रीरामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या के सम्बन्ध में प्रकाशित होने वाली देश दुनिया की पहली बनी। इस पुस्तक की परिचय गोष्ठी इससे पहले विभिन्न जनपदों में सोलह स्थानों पर हो चुकी है। पुस्तक के लिए राज्यपाल द्वारा भी सन्देश भेजा गया। पुस्तक को ग्राम फीना जनपद बिजनौर के इं.हेमन्त कुमार ने लिखा है। पुस्तक में राममंदिर के कुछ हाथ से बने चित्र लगे हैं इनमें से एक बाल चित्रकार अभिनव कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निस्वार्थ भाव से प्रूफ रीडिंग करने के लिए इं. राकेश यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह लघु गोष्ठी लखनऊ में 09 अप्रैल 2024 को जिस स्थान पर हुई वहां नववर्ष चेतना समिति द्वारा भारतीय नववर्ष स्वागत कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें सभी ने प्रतिभाग किया। समिति द्वारा प्रकाशित पत्रिका नवचौतन्य के विशेषांक जन जन के नायक श्रीराम गोष्ठी प्रतिभागियों को भेंट की गई। इं.हेमन्त कुमार नवचौतन्य में सह सम्पादक भी हैं। सेना से सेवानिवृत धर्म आचार्य प्रेम शंकर उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता रामप्रकाश प्रजापति , उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय महासचिव इं. नितेंद्र श्रीवास्तव, मंडलीय अध्यक्ष इं. राजीर्षी त्रिपाठी, मंडलीय उपमहासचिव इं. प्रदीप शुक्ला, सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार पांडेय, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय पदाधिकारी इं. श्रवण कुमार, मंडलीय महासचिव इं. राकेश यादव, जनपद सचिव इं. संजीव मिश्रा, श्रीमती कुमुद मिश्रा पूर्व जनपद अध्यक्ष इं. विमल मिश्रा, इं. सोमेश पांडेय, सुशील कुमार, डॉ. वीरपाल सिंह, श्रीमति विमला देवी, कु. सलोनी सिंह अभिनव कुमार तथा अन्य लोग मौजूद रहे ।
खबर का बाक्स
बाल कलाकार अभिनव कुमार सम्मानित
इं. हेमन्त कुमार ने चित्रों के झरोखे से श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में निर्माणाधीन मन्दिर के प्रस्तावित माडल के तीन हस्तरेखा चित्र प्रकाशित किये गए । इन चित्रों को तीन बच्चों ने बनाया था। इनमें एक चित्र को बाल चित्रकार अभिनव कुमार ने बनाया जिसके लिए इस पुस्तक की परिचय गोष्ठी और ई लिंक वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आये अधीक्षण अभियंता रामप्रकाश प्रजापति ने अभिनव कुमार को एक हजार रूपये भेंट कर उत्साहवर्धन किया। इं. हेमन्त कुमार ने अभिनव कुमार को स्मृति चिन्ह तथा प्रिंटेड पुस्तक की एक प्रति भेंट की। अभिनव की आयु लगभग दस वर्ष है और इस कम आयु में भी इनका चित्रांकन आयु के हिसाब से बहुत अच्छा है। अभिनव कुमार के माता पिता तथा बहन डॉ. वीरपाल सिंह श्रीमति विमला देवी कु. सलोनी सिंह भी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *