Home > स्थानीय समाचार > स्पेशल बच्चों के लिए हो रहा है किड्स फेस्टिवल ” किड्स फेस्ट”

स्पेशल बच्चों के लिए हो रहा है किड्स फेस्टिवल ” किड्स फेस्ट”

लखनऊ। राजधानी की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बाल प्रोत्साहन के लिए किड्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है और खास बात ये कि इस आयोजन में आम बच्चों के साथ खास बच्चें भी शामिल होंगे। इनोवेशन फार चेंज के हर्षित सिंह ने गुरुवार को राजधानी के प्रेस क्लब में तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान ने पिछले 75 दिनों से स्लम, गरीब बस्तियों और आम बच्चों के बीच काम किया है और बच्चों को वो सिखाने की कोशिश की है जिसे शायद वे पैसों की तंगी के कारण नहीं सीख पा रहे थे। इन 75 दिनों में संस्था ने माल से लेकर लखनऊ की सभी पाश जगहों पर बच्चों को घुमाया और हाई प्रोफाइल जीवन के दर्शन करवाए हैं। किड्स फेस्टिवल में इनही बच्चों को सिखाए गए गुर की आजमाने के लिए नृत्य, गायन, आर्ट, बेबी शो और फेस पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी के संगीत नाटक अकादमी में 18 से 20 अगस्त तक किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में 18 को बाराबंकी के बंकी ब्लाक स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 25 लड़कियों को लखनऊ दर्शन करवाया जाएगा।
19 अगस्त को सुबह मंत्री रीता बहुगुणा जोशी 16 बच्चों को ध्रुव स्टार अवार्ड्स और एक को टाइटल अवार्ड 2017 से सम्मानित करेंगी। इसी दिन डांस, आर्ट, फेस पेंटिग प्रतियोगिता के साथ म्यूज़िकल नाइट का आयोजन किया जाएगा।
20 अगस्त को पंख मिले मुझे कार्यक्रम में दिव्य सेवा फाउंडेशन द्वारा पांच जरूरतमंद लड़कियों को साइकिल दी जाएगी और सिंगिंग प्रतियोगिता, बेबी शो के बाद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के बीच में होरीजन नाम से एक आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चें अपनी सफलता की कहानी सुनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *