Home > स्थानीय समाचार > उ0प्र0 शासन द्वारा सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ को कड़े निर्देश

उ0प्र0 शासन द्वारा सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ को कड़े निर्देश

लखनऊ | शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े एवं गन्दगी को दूर करने तथा सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ को कड़े निर्देश प्रदान किये गये कि शहर के सभी जोनों में कूड़ा उठान व सफाई के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये।उक्त निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त द्वारा स्वयं व शहर के सभी 08 जोनों में 08 टीम बनाकर जोनल अधिकारियों की उपस्थिति में लगभग 50 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय सफाई का विशेष अभियान चलवाते हुए दिनांक 17 मई, 2018 को कुल 42 स्थानों यथा त्रिलोकनाथ रोड दारूलशफा, लालकुऑं वार्ड, कैसरबाग बस स्टैण्ड, शिवाजी मार्ग, यदुनाथ सान्याल वार्ड, वाटरवर्क्स ऐशबाग, तिलकनगर वार्ड, बड़ा इमामबाड़ा के पास, गौतमबुद्ध पार्क के पास, अलीगंज, विभूतिखण्ड, विक्रान्तखण्ड, हरदोई रोड, चन्दरनगर, दुर्गादेवी मार्ग, भूतनाथ मार्केट, बंगलाबाजार, खजाना चौराहा एवं अन्य स्थलों/मार्गों पर तथा दिनांक 18 मई, 2018 को कुल 40 स्थानों यथा- रिवर बैंक कालोनी मोड़, नक्षत्राशाला के पास, पत्राकारपुरम चौराहा, विनम्रखण्ड, हरदोई रोड, बहादुरखेड़ा, सरोजनीनगर, गौरीबाजार, दुर्गादेवी मार्ग, यूनिटी कालेज, अरविन्दो पार्क एवं अन्य स्थल/मार्ग पर सफाई करवायी गयी। इस दौरान लगभग 39 गाड़ी (लगभग 350 मैट्रिक टन) कूड़े का उठान कराया गया तथा सफाई उपरान्त चूने का छिड़काव भी किया गया।
प्रभारी नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों, पड़ावघरों, मस्जिदों यथा- दरियावाली मस्जिद, टीलेवाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, एक मीनार मस्जिद, शाहमीना शाह मस्जिद, रौज़ा ए काज़मैन एवं रौज़ा ए नज़फ के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण भी किया गया। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा यह अपेक्षा की गयी है कि सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाये व वरिष्ठ अधिकारियों सहित जोनल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से सफाई व्यवस्था व कूड़ा उठान का गहनता से पर्यवेक्षण किया जाये। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चिन्हित कर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि समस्त महत्वपूर्ण स्थानों पर कूड़ा की समस्या के विषय में दैनिक रूप से समीक्षा की जाये व यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में नागरिकों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *