Home > स्थानीय समाचार > शासन के आदेश पर अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर—

शासन के आदेश पर अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर—

मोहनलालगंज लखनऊ। शासन के निर्देश पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। मोहनलालगंज में 18 करोड़ रुपए की जमीन खाली कराई गई। मोहनलालगंज एसडीएम पल्लवी मिश्रा के नेतृत्व में तहसीलदार मोहनलालगंज व राजस्व टीम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम मोहिद्दीनपुर की गाटा संख्या-208/5 हेक्टेयर तालाब की भूमि, व मोहिद्दीन पुर की ही एक अन्य भूमी गाटा संख्या 174 /0.076 हेक्टेयर तालाब की भूमि व गाटा संख्या 392/2.064 हेक्टेयर पशुचर की भूमि, के अलावा ग्राम शिवलर की गाटा संख्या 1316 ख /0.367 हेक्टेयर पशुचर भूमि, ग्राम खुझौली की गाटा संख्या 1898 ऊसर भूमि, सिठौली खुर्द की गाटा संख्या 83 /2.655 हेक्टेयर पशुचर की भूमि, व निगोहा के मस्तीपुर की गाटा संख्या 269/ 0.051 हेक्टेयर चकमार्ग की भूमि, ग्राम ब्रम्हदास पुर की गाटा संख्या 577/0.046 हेक्टेयर चकमार्ग की भूमि की कुल 13.32 हेक्टेयर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। जिसमें गाटा संख्या 2160/3.228 हेक्टेयर चारागाह की भूमि, और 44.112 हेक्टेयर पशुचर भूमि शामिल हैं जिन्हे राजस्व टीम द्वारा खाली कराया गया। जिनका बाजार मूल्य 18 करोड़ 30 लाख 86 हजार रुपए के करीब है।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *