Home > स्थानीय समाचार > शनिवार को जनपद में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर सभी शहरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया |

शनिवार को जनपद में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर सभी शहरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया |

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित
लखनऊ। शनिवार को जनपद में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर सभी शहरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया | इस क्रम में स्वास्थय विभाग के संयुक्त निदेशक डा. आलोक रंजन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठवारा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेणी नगर पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया और आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली |
इस मौके पर संयुक्त निदेशक ने कहा- मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के माध्यम से आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके घर के समीप ही दी जा रही हैं | सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचे इसी उद्देश्य से आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा- इस इस मेले के माध्यम से गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श और जरूरी सेवाएं, परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके फायदे भी बताये जा रहे हैं | ओ.पी.डी. सेवाओं के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ दी जा रही हैं | साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री आरोग्य अभियान की जानकारी देने के साथ ही गोल्डन कार्ड का वितरण किया जा रहा है |
डा. मनोज अग्रवाल ने बताया- इन मेलों के द्वारा पूर्ण टीकाकरण, उसके बारे में परामर्श दिया जा रहा है | बच्चों में डायरिया व न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसके अलावा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है ।
आरोग्य मेले में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के लोक कलाकारों द्वारा कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों, कोविड टीकाकरण और संचारी रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करने को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया | जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य द्वारा सराहना मिली |
आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी डा. विवेक दुबे ने बताया- स्वास्थ्य मेले में कुल 6567 मरीज पंजीकृत हुए, जिसमें पुरुष मरीज 2423, महिला मरीज 3102 व 1042 बच्चे थे | इस अवसर पर 17 आयुष्मान कार्ड बने |
आरोग्य मेले का आयोजन कोविड से बचाव के सभी प्रोटोकॉल के साथ किया जा रहा है साथ ही 562 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *