Home > स्थानीय समाचार > शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वृहद स्तर पर चल रहा अतिक्रमण विस्थापन अभियान

शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वृहद स्तर पर चल रहा अतिक्रमण विस्थापन अभियान

लखनऊ। शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए समय समय पर तमाम रणनीतियां तैयार कर उनको अमल में लाया जाता है एवं अभियान चला कर निरंतर जाम की झाम से निपटने की कार्यवाही जारी रहती है। उसी क्रम में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के आदेशानुसार प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सदस्य तथा पी. आर. डी. जवानों के साथ एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। विगत एक सप्ताह से शुरू किए गए इस अभियान का असर भी नगर में देखने को मिल रहा है। नगर में जाम की झाम से निपटने के लिए अब निरंतर विशेष अतिक्रमण विस्थापन अभियान चलाया जाएगा। उक्त के क्रम में आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को भी शहर के पॉलीटेक्निक चौराहा, फन, हनुमान सेतु और विश्विद्यालय के पास यू टर्न पर चलाये गए अभियान में ट्रैफिक जाम को हटवाया गया।साथ ही इस जाम को प्रभावित करने वाले ऐसे वाहन जो बेतरतीब व अव्यवस्थित ढंग से चौराहों, मोड़ एवं डाइवर्जन पर खड़े होते हैं उन्हें हटवाया गया व सरलता के साथ बिना किसी कार्यवाही के उन्हें जागरूक कर भविष्य में इस प्रकार अपने वाहनों को न खड़े करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यतः अस्थाई अतिक्रमण कर जाम की समस्या को बढ़ावा देने वाले तमाम पटरी दुकानदारों व ठेले और गुमटी वालों को बगैर किसी कार्यवाही के व उनमें जागरूकता का प्रसार कर उन्हें विस्थापित किया गया। साथ ही उन्हें ऐसी जगहों पर शिफ्ट किया गया जहाँ से वे अपनी जीविका के लिए धनोपार्जन भी कर सकें और सड़कों व चौराहों से हटकर सड़कों को अवरोध मुक्त करने में सहायता कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *