Home > स्थानीय समाचार > उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओ को बांटे मास्क व सेनेटाइजर…

उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओ को बांटे मास्क व सेनेटाइजर…

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में सोमवार को स्व०जय शंकर शुक्ला(एडवोकेट) के स्मृति दिवस पर आयोजित मास्क व सेनेटाजर वितरण कार्यक्रम का उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा व बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार अस्थाना ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। एसडीएम व बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने अधिवक्तागणों, मुंशियों समेत अन्य तहसील कर्मियों को समाजसेवी संदीप शुक्ला के सहयोग से कोरोना वायरस बीमारी से बचाने के लिये छः सौ सेनेटाजर व मास्क का वितरण किया। उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओ को जागरूक करते हुये कहा कि आप लोग विद्वान अधिवक्ता हैं फिर भी नियम व कानूनों का पालन करना हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। हम सभी छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं। घर से बाहर निकलते समय हमें हर हाल में मास्क का प्रयोग करना है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि किसी बाहरी वस्तु को छूने के बाद साबुन से हाथ साफ करने से पहले कान, आंख व मुंह को छूने से बचें। एसडीएम व बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने समाजसेवी संदीप शुक्ला का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा, पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, डीडी त्रिपाठी, हरिशंकर शुक्ला, सौरभ त्रिपाठी एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
नवीन वर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *