Home > मध्य प्रदेश > सरल केयर फाउडेंशन के द्वारा ‘अतंरर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन’ के संयुक्त तत्वाधान में ‘पर्यावरण और स्वास्थ्य’ विषय पर सेमिनार

सरल केयर फाउडेंशन के द्वारा ‘अतंरर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन’ के संयुक्त तत्वाधान में ‘पर्यावरण और स्वास्थ्य’ विषय पर सेमिनार

लखनऊ । सरल केयर फाउडेंशन के द्वारा ‘अतंरर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन’ के संयुक्त तत्वाधान में ‘पर्यावरण और स्वास्थ्य’ विषय पर सेमिनार और 30 लोगों को ‘सरल केयर स्वास्थ्य स्वच्छता सम्मान 2019’ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनकामेश्वर मंदिर की मंहत दिव्या गिरी, अतिथि के रूप में अपर निदेशक शिक्षा ललिता पांडेय, अपोलो मेडिक्स हौस्पिटल की डायरेक्टर डाक्टर कविता सोमानी, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी , लखनऊ वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिव सरन सिंह, एआरटीओ रितु सिंह, बाबू सुदंर सिंह इंजीनियरिंग कालेज की डायरेक्टर रीना सिंह, महिला नेता रजिया नवाज़, महिला उधमी तेजस्वनी सिंह, बीइंग विमेन की सलोनी केसरवानी, राजेश राय, महिला नेता शिवा पांडेय, सहर बानो, विशाल सिंह और साथी उत्तर प्रदेश के शशि भूषण मौजूद थे। वक्ताओं ने ‘अतंरर्राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस’ पर अपने विचार रखे। सरल केयर फाउडेंशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। रीता सिंह ने बताया कि “वर्ल्ड एनवायरमेंटल हेल्थ डे” हर साल 26 सितम्बर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2011 से हुई थी। इसकी शुरूआत इसलिए कि गई कि पूरी दुनिया के लोग पर्यावरण की हेल्थ पर चर्चा करे, उसको बिगड़ने से बचाये। पर्यावरण की हेल्थ खराब होगी तो उसका असर दुनिया भर के जीवन पर पड़ेगा।”
सरल केयर स्वास्थ्य स्वच्छता सम्मान 2019
सरल केयर फाउडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया ‘सरल केयर फाउडेंशन ने ‘जुलाई से सितम्बर 2019’ माह में ‘मच्छर जनित रोगों की रोकथाम’ के लिये सोशल मीडिया के जरीये एक प्रचार अभियान शुरू किया था। जिसमें सभी को ‘मच्छर जनित रोगों की रोकथाम’ के लिये संदेश देता स्लोगन लिख कर उसके साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी थी। सरल केयर फाउडेंशन ने इसका नाम ‘फोटो विद स्लोगन’ रखा था। इस प्रतियोगिता में 30 लोगोें के स्लोगन पंसद किये गये। सोशल मीडिया पर इसको 3 लाख लोगों ने देखा।’ 30 लोगों को ‘सरल केयर स्वास्थ्य स्वच्छता सम्मान 2019’ से सम्मानित किया। मुम्बई से सिमरन शेख, अर्पिता माली और सुप्रिया पांडेय, कानपुर से शिखा शुक्ला, रीवां से विरासनी बघेल, उन्नाव से स्नेहिल पांडेय, दिल्ली से ईशान शर्मा, बेंगलूरू से सुधा जैन, जयपुर से आशा सिंह, लखनऊ से शैली द्विवेदी, अधिरा यादव, विजय लक्ष्मी, मनोज सिंह चौहान, अमिता सिंह, साधना सिंह, पर्णिका श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, पूजा वाजपेई, स्वरा त्रिपाठी, रानू सिंह, तनू कपूर, सुनीता राय, दीप्ति सिंह, संगीता सिंह, आकांक्षा यादव शुक्ला, ओम सिंह, बीना वर्मा, स्वाति अहलूवालिया, सुप्रीत बाली और शिप्रा भदौरिया प्रमुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *