Home > स्थानीय समाचार > सांप के काटने से महिला की मौत..मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

सांप के काटने से महिला की मौत..मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

गोसाईंगंज, लखनऊ। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के कस्बा अमेठी के अंसारी वार्ड में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। महिला का मृत शरीर नीला दिखने पर महिला के पति ने पत्नी को साँप काटने की वजह से मौत होना बताया लेकिन महिला के मायके वालों ने उसके पति पर दहेज की माँग को लेकर जहर देकर पत्नी की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर पुलिस से शिकायत की है फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। जानकारी में मुताबिक अमेठी कस्बे के अंसारी वार्ड निवासी मंगल प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी सरोजनी साहू (37) सोमवार की रात घर मे रोजाना की तरह घरेलू काम काज कर रही थी तभी उन्हें सांप ने काट लिया। महिला की हालत गंभीर देखकर परिजन उसे सीएचसी गोसाईंगंज ले गए। जहाँ डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना ससुराल पक्ष ने मृत महिला के मायके वालों को दी। महिला की मौत का समाचार पाकर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और बेटी का नीला शरीर देख हंगामा खड़ा कर दिया। मायके वालों का आरोप है कि उसके पति ने उसे दहेज के लिए मार दिया। सूचना पाकर मौके पहुँचे थानाध्यक्ष गोसाईंगंज धीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। तथा पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा लिखने व अन्य कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज की माने तो मृतका की शादी को 12 साल बीत चुके है। शादी के 12 साल बाद मायके वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया जाना कुछ गले नहीं उतर रहा है इसलिए बिना जांच किये रिपोर्ट लिखना जल्दबाजी होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
श्याम कुमार यादव, गोसाईंगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *