Home > स्थानीय समाचार > मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का परिणाम है कि संचारी रोगों में आई कमी-मुख्य चिकित्साधिकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का परिणाम है कि संचारी रोगों में आई कमी-मुख्य चिकित्साधिकारी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का परिणाम है कि संचारी रोगों जैसे डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया, दिमागी बुखार में काफी कमी आई है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र अग्रवाल का। वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रैस कान्फ्रेस में बोल रहे थे।
उन्होने बताया –
संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए 1 मार्च से 31 मार्च तक पूरे माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा जबकि दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए 16 मार्च से 31 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान की शुरुआत रविवार, 1 मार्च को प्रातः 9 बजे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद से की जायेगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल, नगर विकास, पशुपालन, पंचायती राज, कृषि एवं सिंचाई, सूचना विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहित लगभग 1 दर्जन विभाग मिलकर काम करेंगे।
नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्र में नालियों आदि की साफ सफाई देखेगा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह काम पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर संचारी रोगों के कारण हुए दिव्यांगजनों को व्हील चेयर का वितरण किया जायेगा। सूचना विभाग के माध्यम से इस अभियान का प्रचार प्रसार किया जायेगा। दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर वहां का जायजा लेंगी और लोगों को संचारी रोगों के उपाय के साथ उपचार की जानकारी देंगी ।आशा कार्यकर्ता घरों के अन्दर जाकर देखेंगी कि वहाँ कहीं मच्छर पनपने की परिस्थितियां तो नहीं हैं । निरीक्षण के दौरान यदि कोई बुखार से पीड़ित व्यक्ति मिलता है तो आशा कार्यकर्ता उसके रक्त की स्लाइड बनायेंगी । जांच पाजिटिव आने पर उचित उपचार की सलाह देंगी। जांच के लिए आशा कार्यकर्ताओं जांच किट दी गयी है। प्रमुख स्थानों पर प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग बैनर, पोस्टर आदि लगाये जायेंगे| 0-15 वर्ष के बच्चों के घरों पर स्टीकर लगाये जायेंगे, जिससे बच्चों वाले घरों की पहचान हो सके।
दस्तक अभियान के दौरान आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति न केवल लोगों को जागरूक करेंगी, बल्कि कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके उचित पोषण उपलब्ध कराएंगी और जरूरी होने पर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराएंगी। स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ साफसफाई के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद पर सभी विभाग अपने-अपने स्टाल लगायेंगे। जिसके माध्यम से वह आने वाले लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगे।इस दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद सहित सभी 83 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेला भी लगेगा। इस बार आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मेदंता, टीसीआई सेंटर, अजंता, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय व बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को 1 मार्च तक बढ़ा दिया है जो कि 17 फरवरी से 29 फरवरी तक चलना था।अब आरोग्य मेले में आने वाले लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ही फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *