Home > स्थानीय समाचार > संचारी रोग अभियान का पहला चरण 1 मार्च से,31 मार्च तक चलेगा अभियान

संचारी रोग अभियान का पहला चरण 1 मार्च से,31 मार्च तक चलेगा अभियान

अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन
संचारी रोग को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों का हुआ प्रशिक्षण

लखनऊ । संचारी रोग नियंत्रण अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वाकांक्षी अभियान है | इस क्रम में पूरे सूबे में 1 मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जो 31 मार्च तक चलेगा । 15 मार्च से 31 मार्च तक दस्तक अभियान चलेगा । इस अभियान में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी |
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित अन्तर्विभागीय समन्वयन समिति की बैठक में दी ।
बैठक में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के नोडल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.के पी.त्रिपाठी ने बताया इस अभियान में केवल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि मत्स्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, जल निगम, पशु पालन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, स्वच्छता मिशन, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भी इस मे शामिल हैं |
इस अभियान में सभी तहसील मुख्यालयों पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी व रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव के प्रति जानकारियाँ दी जाएंगी | साथ ही वेक्टरजनित बीमारियों जैसे-मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग व एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव भी किया जाएगा |
ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम द्वारा मातृ समूहों की बैठक पानी को क्लोरीन टैबलेट से साफ करने का, हाथ धोने का प्रदर्शन, खुले में शौच से मुक्ति, गंदगी व कूड़े के ढेर की सफाई तथा कूड़े का सही से निस्तारण के संबंध में व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम किए जाएंगे |
इस अवसर पर अपर निदेशक, संचारी रोग डा.एस.के.अग्रवाल, सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला मलेरिया अधिकारी डी.एन.शुक्ला ,सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षक, सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, सभी ब्लॉक प्रोसेस मैनेजर व सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
क्या होता है वेक्टर जनित रोग ?
(Pathogens) व परजीवियों की वजह से मनुष्य में होने वाली बीमारियों को वेक्टर जनित रोग कहते हैं, जैसे – डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, जापानी इंसेफेलाइटिस( जेई) आदि |
वेक्टर जनित रोगों से कैसे बचा जा सकता है ?
डेंगू और चिकनगुनिया का, एडीज़ एजीप्टी मच्छर जल जमाव वाले स्थानों में ही पनपता है | कूलर व अन्य बर्तन जिसमें पानी का संचयन किया जाता है आदि को सप्ताह में एक बार सुखाकर पुनः प्रयोग में लाएँ | घर की छतों, बेकार पड़े बर्तनों, गमलों के नीचे, एसी से निकलने वाले पानी, पक्षियों के लिए रखे गए पानी के बर्तन आदि को सप्ताह में एक बार ही सुखाकर ही प्रयोग में लाएँ | पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी लगाकर सोएँ, मच्छररोधी क्रीम लगाएँ तथा घर के दरवाजों व खिड़कियों आदि पर जाली लगाएँ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *