Home > स्थानीय समाचार > सामाजिक जागरूकता से ही, समाज में भाईचारा मजबूत बनता है : लक्ष्य

सामाजिक जागरूकता से ही, समाज में भाईचारा मजबूत बनता है : लक्ष्य

लखनऊ || लक्ष्य की महिला टीम ने “घर घर बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल जी के निवास स्थान पर एक भीम चर्चा की | सामाजिक जागरूकता से ही, समाज में भाईचारा मजबूत बनता है अर्थात जो समाज सामाजिक तौर पर मजबूत होता है वही समाज राजनैतिक तौर से भी मजबूत होता है और इसके लिए हमेशा समाज में किसी न किसी रूप में सामाजिक चेतना का संचार होता रहना चाहिए यह बात लक्ष्य कमांडरों ने भीम चर्चा का दौरान कही | लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने देश में बहुजन समाज के एक एक व्यक्ति को जागरूक करके देश में राजनीति के मायनो को ही बदल दिया और बहुजन समाज के लोगों को हुक्मरान बनाने का रास्ता दिखा दिया | उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया कि अगर हजारों वर्षों से गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ समाज भी जागरूक हो जाये तो वह गुलामी की बजाय देश का हुक्मरान बन सकता है और अपनी बिगड़ी स्वंय ठीक कर सकता है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही | लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर बहुजन समाज को सामाजिक तौर से मजबूत बनाये | इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, रश्मी गौतम, बीना सम्राट, शिखा कौशल ,शशी कौशल, विभा कौशल व् राजकुमारी कौशल ने हिस्सा लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *