Home > स्थानीय समाचार > रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए अब नहीं देना होगा कैश, परिवहन विभाग करने जा रहा ये काम

रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए अब नहीं देना होगा कैश, परिवहन विभाग करने जा रहा ये काम

लखनऊ। अब बस में सफर करने के लिए आपको टूटे पैसों के लिए लड़ना झगड़ना नहीं पड़ेगा। न ही कैश रख कर सफर करने की जरूरत होगी। अब आपके जेब में पैसा न होने पर भी उत्तर प्रदेश रोडवेज आपको सफर कराएगी। बस आपके पास डेबिट-क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। अब यात्रियों को उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में सुविधा के लिए बहुत जल्द कैश के साथ पेटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट मिलने लगेगा। अब तक यूपी रोडवेज की बसों में सिर्फ कैश में ही टिकट लिए जाने की सुविधा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने एंड्रॉयड बेस्ट टच स्क्रीन जीपीएस सिस्टम से लैस ई-टिकटिंग मशीन (ईटीएम) ली है जिसका राजधानी लखनऊ रीजन में ट्रायल भी हो चुका है। कार्ड से भुगतान इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। अन्य क्षेत्रों को भी मशीनों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि एमडी राजशेखर ने बताया कि जल्द ही सभी जगह इस मशीन का इस्तेमाल होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 1000 ईटीएम लखनऊ रीजन के लिए आई है। सभी आठ डिपो चारबाग, कैसरबाग, अवध, आलमबाग, रायबरेली, हैदरगढ़, बाराबंकी, उपनगरीय में इन मशीनों का ट्रायल पूरा हो गया है। राजधानी के चार डिपो में 186 ई-टिकटिंग मशीनों (इटीएम) ने बसों में टिकट काटना भी शुरू कर दिया है। इसस यात्रियों को फाएदा होगा। पैसे न होने का बहाना भी नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *