Home > स्थानीय समाचार > मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने इस तरह कराई गरीब लड़कियों की शादी

मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने इस तरह कराई गरीब लड़कियों की शादी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद पीलीभीत में 477 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 525 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस पवित्र मांगलिक समारोह में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 21,000 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोडे़ को 51 हजार रुपए धनराशि प्रदान की जाती है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 18 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सामाजिक व सांस्कृतिक परम्परा एवं रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद पीलीभीत में आम जनमानस की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु मेडिकल काॅलेज के प्रस्ताव पर कार्यवाही हो रही है। शीघ्र ही जनपद में मेडिकल काॅलेज की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि शिव गोरखनाथ मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ है। इसके तहत आज प्रदेश भर में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के विभिन्न वर्गों के गरीब व जरूतमन्दों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सीमान्त एवं लघु सीमान्त किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था। इसे वास्तविक रूप प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ का संचालन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कन्या का जन्म होने पर उसका रजिस्ट्रेशन कराने पर 2000 रुपए, टीकाकरण पूर्ण कराने पर 1000 रुपए तथा प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 2000 रुपए, कक्षा 06 में प्रवेश लेने पर 2000 रुपए, कक्षा 09 में प्रवेश लेने पर 3000 रुपए एवं उच्च कक्षाओं या डिप्लोमा कक्षाओं में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *