Home > स्थानीय समाचार > रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

लखनऊ। गोसाईंगंज के रामपुर गांव के किसान केशन का संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत विक्षत शव गोमीखेड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक के भाई ने बताया कि वो जमीन बिक्री की बकाया रकम लेने प्रॉपर्टी डीलर के घर गया था। भाई ने पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक गोसाईंगंज के रामपुर निवासी किसान केशन की करीब 15 बिस्वा जमीन एक लक रुपये बिस्वा के हिसाब से क्षेत्र के ही प्रॉपर्टी डीलर मोहित ने मोहम्मदपुर गढ़ी गांव निवासी रामप्रकाश और सावित्री देवी के नाम बैनामा करा दी थी। मृतक के भाई ननकऊ का आरोप है कि जमीन की बिक्री के बाद आरोपियों ने एक लाख रुपये का चेक दिया था। जबकि बाकी की शेष रकम नही दी थी। बकाया रकम लेने के लिए केशन सोमवार की शाम करीब चार बजे घर से मोहित और रामप्रकाश के घर जाने की बात कह कर निकला था। लेकिन रात तक वापस नही लौटा। मंगलवार सुबह उन्हें गोमीखेड़ा गांव के पास उनके भाई केशन के रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत शव पड़े जानकारी मिली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई की तहरीर पर मोहित, रामप्रकाश, सावित्री, गुलाब सिंह, सुधीर कुमार, सुधाकर निवासी मोहम्मदपुर गढ़ी, व आदित्य साहू निवासी संजय नगर अमेठी खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें बनाई गई है। जो उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

मृतक ने दो बार उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ की थी शिकायत

*केशन पहले ही जता चुका था खुद की हत्या का अंदेशा-
जमीन बिक्री की बकाया रकम दबंग प्रॉपर्टी डीलर द्वारा न दिए जाने पर केशन ने 24 मार्च और दूसरी बार 5 अप्रैल को दबंग प्रॉपर्टी डीलर और जमीन खरीदारों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की लिखत शिकायत की थी। लेकिन इसके बाद भी गोसाईंगंज पुलिस ने अरोपिये के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कर्यवाई नही की। ननकऊ का आरोप है कि अगर पुलिस समय से आरोपियों के खिलाफ कर्यवाई कर बकाया रकम दिलवा देती तो शायद केशन की हत्या न हुई होती।

श्याम कुमार यादव गोसाईगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *