Home > स्थानीय समाचार > रेलवे की आय बढ़ाने की नई योजना, स्टेषनों पर लग सकेंगे निजी कम्पनियों के स्टॉल

रेलवे की आय बढ़ाने की नई योजना, स्टेषनों पर लग सकेंगे निजी कम्पनियों के स्टॉल

लखनऊ। रेलवे प्रषासन ने कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए आय बढ़ाने की नई योजना के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है। इस योजना के तहत अब लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेषनों पर निजी कम्पनियों के स्टॉल लग सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रषासन ने आय बढ़ाने के लिए एक नई योजना के प्रस्ताव को फाइनल कर दिया है। इसके अंतर्गत 15 रेलवे स्टेषनों पर निजी कम्पनियों को प्रमोषन सेंटर खोलने की अनुमति दी गई है। निजी कम्पनियां अब विभिन्न रेलवे स्टेषनों पर स्टॉल लगाकर प्रचार-प्रसार तो करेंगी, साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पंजीकरण भी कर सकेंगी। इसके अलावा रेलवे प्रषासन माल भाड़ा के साथ अब यात्री किराए से भी आय बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसके तहत ट्रेनों में स्लीपर के बजाय एसी थ्री और एसी इकोनॉमी कोच लगाने की योजना तैयार की गई है। इससे स्लीपर क्लास के यात्री एसी इकोनॉमी क्लास और एसी थ्री में सफर कर सकेंगे। फिलहाल रेलवे ने कोच बढ़ाने की व्यवस्था करना षुरू कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि नवीन प्रयोग के तहत लखनऊ मंडल प्रषासन ने राजस्व की वष्द्धि के लिए नई योजना के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया है। इसके अंतर्गत 15 रेलवे स्टेषनों पर निजी कम्पनियों को प्रमोषन सेंटर खोलने की अनुमति दी गई है। प्रथम चरण में निजी कम्पनियों के प्रमोषन सेंटर लखनऊ जंक्षन, गोरखपुर, गोमतीनगर, ऐषबाग एवं बादषाहनगर रेलवे स्टेषनों पर खुलेंगे। इससे रेलवे की आय बढ़ेगी। दरअसल, रेलवे स्टेषन परिसर में अभी तक निजी कम्पनियां साइन और ग्लोसाइन बोर्ड के साथ कोच पर फ्लैक्स लगाकर प्रचार-प्रसार करती हैं। इसके लिए निजी कम्पनियां रेलवे प्रषासन के पास निर्धारित षुल्क जमा करती हैं। अब स्टेषन परिसर में एक स्टॉल की जगह भी मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *