Home > स्थानीय समाचार > राजनीति और माफियाओं का गठबंधन दिखेगा फिल्म जौनपुर जंक्शन में

राजनीति और माफियाओं का गठबंधन दिखेगा फिल्म जौनपुर जंक्शन में

90 के दशक का उत्तर प्रदेश दिखेगा फिल्म जौनपुर जंक्शन में
उत्तर प्रदेश के माफिया राज को परदे पर प्रदर्शित करेगी फिल्म जौनपुर जंक्शन
लखनऊ। चिनहट स्थित गणपति होटल में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म जौनपुर जंक्शन का ऐलान किया गया। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन रॉयल रील प्रोडक्शन्स के तहत हो रहा है। इस फिल्म के निर्माता हैं गुर्जीत अरोड़ा और सह-निर्माता हैं मीनाक्षी निजाम। फिल्म का निर्देशन जे संतोप कर रहे हैं।
इस फिल्म में विपिन तिवारी लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। जौनपुर जंक्शन की कहानी उत्तर प्रदेश के अपराध इतिहास पर आधारित है, जो किसी अलगाववादी और दिलचस्प पहलू को परिदृश्य में लेकर आती है। इस अद्भुत प्रोजेक्ट के तहत आज ऑडिशन भी लिए गए, जिसमें कई नए टैलेंटेड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भाग लिया। यह फिल्म न केवल उत्तर प्रदेश की क्रांतिकारी कहानी को दर्शाएगी, बल्कि नई प्रतिभाओं को भी मंच पर लाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। जे संतोष ने कहा, इस फिल्म के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश के अपराध इतिहास को सामने लाने के साथ साथ नए प्रतिभाओं को भी मौका देना चाहते हैं। फिल्म जौनपुर जंक्शन की रिलीज की तारीख और अन्य विवरणों की जल्द ही घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *