Home > स्थानीय समाचार > राजधानी में दीपावली पर 27 स्थानों पर लगी आग,घर से लेकर दुकान तक हुए हादसे

राजधानी में दीपावली पर 27 स्थानों पर लगी आग,घर से लेकर दुकान तक हुए हादसे

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दीपावली में शहर में 27 स्थानों पर आग लगी। जिसे दमकल कर्मियों ने समय रहते बुझाकर बड़ा हादसा होने से बचाया। आग शार्ट सर्किट, दीया और पटाखे से लगने की बात सामने आई है। आग से लाखों का नुकसान तो हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि शहर में फायर से बचाव के जागरूकता अभियान के चलते पिछले साल की अपेक्षा अग्निकांड में 40 प्रतिशत की कमी आई है। जहां पिछले साल दीपावली में शहर में 41 जगह आग लगी थी। इस बार 27 जगह पर आग लगी। जिसमें आधा दर्जन जगह कूड़े, कबाड़ या बंद घर में थी। सैरपुर बाजार स्थित वंशिका वस्त्रालय में सोमवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की सूचना पर बीकेटी फायर स्टेशन से पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फायर ऑफीसर के मुताबिक वंशिका वस्त्रालय में आग से दुकान में रखे कपड़े जल गए। कपड़ों के चलते आग तेजी से फैली। जिन्हें समय रहते काबू कर लिया गया। दुकानदार रामगोपाल ने बताया दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात आग की सूचना पर दुकान पहुंचे, तब तक सब जल गया था। यहियागंज में बर्तन की दुकान में आग लगी, हजरतगंज स्थित लाला ओमकारनाथ ज्वैलर्स बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी, निरालानगर में पटाखे से राज टंडन के घर में आग लगी, अमीनाबाद में सुधीर केसरवानी की क्राकरी की दुकान में आग लगी, आशियाना रजनी खंड में पवन कुमार अवस्थी के घर में लगी आग, मामा चौराहे के पास राघवेंद्र सिंह के फ्लैट में आग लगी, महानगर में देल्ही इंस्टीट्यूट आफ फंक्शन इमेजिंग कैंपस स्थित ट्रांसफार्म में आग लगी, इंदिरानगर के पटेल नगर के पास मकान में आग लग गई। गाजीपुर में साइकिल पार्ट्स की दुकान में आग लगी, गाजीपुर कल्पना अपार्टमेंट के पास झोपड़ी में लगी आग, इंदिरानगर सेक्टर सी स्थित मकान में आग लगी, पीजीआई के कृष्ण विहार कालोनी में सब्जी की दुकान में आग लगी,बाजारखला स्थित कोयला मंडी में लगी आग, एक दमकल ने आग पर काबू पाया,दुबग्गा सब्जी मंडी में कूड़े के ढेर में आग लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *