Home > स्थानीय समाचार > प्रमुख सचिव नगर विकास ने किया दीनदयालपुरम् का दौरा

प्रमुख सचिव नगर विकास ने किया दीनदयालपुरम् का दौरा

लखनऊ | प्रमुख सचिव, सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह ने दीनदायलपुरम् तकरोही, इन्दिरा नगर, का दौरा कर क्षेत्रीय समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये इस मौके पर उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री सुनीता बंसल भी मौजूद थी जो विगत कई वर्षो से वहां की क्षेत्रीय समस्याआंे को दूर करने हेतु प्रयासरत है। प्रमुख सचिव ने सर्वप्रथम वहां माॅडल के रूप में बनाये गये संजीदा बेगम के शौचालय का निरीक्षण किया साथ ही यह भी जानकारी दी कि शौचालय बनवाते समय लोगों को होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अब सभी घरों में शौचालय का निर्माण ठेकेदारों द्वारा करवाया जायेगा। इसके पश्चात् प्रमुख सचिव ने जल निगम द्वारा वहां 6 वर्ष पूर्व बनवायी गयी टंकी का भी निरीक्षण किया लोगों ने बताया कि टंकी तो बनवा दी गयी परन्तु लोगों के घरों में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया जिसके कारण लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। प्रमुख सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि एक हफ्ते में पानी की सप्लाई दुरूस्त करके स्थानीय निवासियों को कनेक्शन का आवंटन निःशुल्क सुनिश्चित करें वरना निर्देश का पालन न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जल निगम के परियोजना प्रबन्धक को वहां की 13 गलियांें में सीवर लाइन डालकर रोड दुरूस्त करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने वर्षो से विकास की बाट जोह रहे स्थानीय सामुदायिक केन्द्र, पार्क एवं स्कूल का भी अवलोकन किया और उसके जीर्णोद्वार हेतु समुचित कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया इस मौके पर उनके साथ नगर निगम के सहायक अभियन्ता डी0एस0 त्रिपाठी, नगर अभियन्ता देशराज सिंह, अवर अभियन्ता अलोक श्रीवास्तव, सेनेटरी व फूड इंस्पेक्टर चेतन कुमार सिंह, पंकज भूषण, डा0 अवधेश सिंह, दीपक गौड़, बब्बू पाण्डेय, हरिकिशन , प्रदीप त्रिवेदी, उमेश यादव, राम किशन यादव, अनिल श्रीवास्तव, उत्तम चन्द कुशवाहा, मोहम्मद इदरीस आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *