Home > स्थानीय समाचार > प्रशासनिक अधिकारी पर हमले के कारण एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन स्थगित

प्रशासनिक अधिकारी पर हमले के कारण एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन स्थगित

अवध की आवाज

लखनऊ। सरकारी दस्तावेजों में झील, तालाब, नहर व परती जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर एसडीएम सरोजनी नगर द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध में ह्यूमन वेलफेयर इक्वल जस्टिस ट्रस्ट द्वारा सोमवार को पूर्व घोषित प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। ट्रस्ट के संयोजक हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव कल्ली पश्चिम तहसील सरोजनी नगर के महंत धर्मेंद्र दास उर्फ धर्मेंद्र राम शिष्य महंत परमेश्वर दास द्वारा नवीन परती गाटा संख्या 1960 ख रकबा .031 हेक्टेयर, 1953 ख रकबा .027 हेक्टेयर, 1958 क रकबा .0250 हे, 1951 ख रकबा .0150 हे, चक मार्ग गाटा सँख्या 2117 रकबा .0490 हे नहर, 1960 ग रकबा .039 हेक्ट, पुरानी परती 1958 रकबा .0130 हेक्ट पर अवैध निर्माण व कब्जा कर लिया गया है। जिसके पर्याप्त साक्ष्य है। हेमन्त ने आरोप लगाया कि एसडीएम सरोजनीनगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने सांठगांठ करके धर्मेंद्र दास पर भूमाफिया के तहत एफआईआर दर्ज नही कराई। ट्रस्ट को अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देना था। लेकिन कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी पर जानलेवा हमले के बाद उत्पन्न परिस्थितियों व अधिकारियों के आग्रह पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। ट्रस्ट जल्द ही अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *