Home > स्थानीय समाचार > पुलिस ने दौड़ाया होने वाली पुलिस को , पुलिस अभ्यर्थियों के चलते लगा लम्बा जाम

पुलिस ने दौड़ाया होने वाली पुलिस को , पुलिस अभ्यर्थियों के चलते लगा लम्बा जाम

नियुक्ति को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
लखनऊ। पुलिस भर्ती 2013 में चयनित हुए अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को हजरतगंज स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सामने घेराव किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन अभ्यार्थी मौके से नहीं हटे जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके अभ्यर्थियों को वहां से हटाया। अभ्यर्थियों को खदेड़े जाने से हज़रतगंज से लेकर हुसैनगंज तक लम्बा जाम लग गया और ऑफिस टाइम होने के चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आक्रोशित अभ्यार्थियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हम यह धरना खत्म करने वाले नहीं हैं। अभ्यर्थी उस्मान और विनय ने आरोप लगाते हुए कहा की सरकार कोई कदम उठा नहीं रही और जब हम लोग विरोध जताते है तो पुलिस के माध्यम से हमारी आवाज दबा दी जाती है। 2013 में 41 हजार सिपाही की भर्ती अभी तक पूरी ना होने के नाराज विद्यार्थियों ने भर्ती बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड का घेराव किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराना चाहा लेकिन अभ्यार्थियों में इतना आक्रोश था कि जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस उन्हें शांंत करा रही थी लेकिन शांत ना होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ दिया और धरना स्थल भेजा। अभियथियो का कहना था एक परीक्षा हो गई है जिसमें अब 2013 की भर्ती प्रक्रियाा में 13479 अभियर्थियों का भविष्य सरकार के रवैये के चलते अधर मे लटका हुआ है। वही उन्होंने कहा है कि 10 तारीख को जनरल नोटिस डाली जाती है जिसके बाद 3 दिन के अंदर वह नोटिस हटा दी जाती है। इस बात पर नाराज अभियर्थियों ने भर्ती बोर्ड पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरीके से धांधली की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *