Home > स्थानीय समाचार > पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता किया जोरदार विरोध-प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता किया जोरदार विरोध-प्रदर्शन

मोहनलालगंज, लखनऊ। देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष पुष्कर की अगुवाई में समाजवादियों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री देवकली रावत व सीएल वर्मा भी मौजूद रहे।प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित एक आठ सूत्रीय ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा को सौंपा। उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में समाजवादी पार्टी द्वारा आरोप लगाया गया है कि 70 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल पेट्रोल के पार पहुंच गया है। प्रदर्शनकारी सपाई कार्यकर्ता डीजल पेट्रोल पर बढ़े दाम को वापस लो की तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार से पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों की तत्काल वापसी की मांग की। प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने तहसील के मुख्य गेट के सामने मौन रखकर सरकार को सद्बुद्धि आये और गरीब किसान के हित में बढ़े दाम तत्काल वापस लेने की प्रार्थना कर प्रदर्शन को खत्म किया। धरने में मुख्य रूप से वरि०अधिवक्ता व पूर्व बार अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, श्रवण कुमार यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष नवनीत सिंह, सपा नेता अरूण यादव, सोनू पाण्डेय, नितुल शर्मा, शमशेर यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह, राहुल गुप्ता, गोपाल शुक्ला, हरिशंकर रावत, रमेश राही,समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शांति व्यवस्था के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात थी फोर्स—

सपा के धरना प्रदर्शन को देखते हुए सर्किल के एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला के नेतृत्व के सर्किल के चारो थानों की फोर्स समेत एक कम्पनी पीएसी के जवानों की भी व्यवस्था की थी।

सपा विधायक ने बीजेपी पर लगाया आरोप—

बढ़े हुए डीजल पेट्रोल के दाम वापस लेने को लेकर प्रदर्शन कर रहे सपाइयों की अगवाई कर रहे सपा विधायक अम्बरीष पुष्कर ने मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जबसे बीजपी सरकार बनी है किसान, छात्र नौजवान सभी परेशान हैं। किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। दलित पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के दाखिले बंद हैं, उन्हें छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया गया है। कोरोना महामारी से पूरा देश-प्रदेश भयाक्रांत है, देश की सीमाएं खतरे में हैं, किसान लुट रहा है मजदूर भूखों मर रहा है, अभिभावक परेशान है उससे तीन महीनों की फीस मांगी जा रही है लेकिन बीजेपी सरकार ने लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर ये बात साफ कर दिया है कि बीजेपी को इस संकट के समय भी जनता की जेब काटने में ज्यादा रुचि है। जनता इस लूट को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *