Home > स्थानीय समाचार > पेड़ो से है जीवन, जीवन बचाने को लगाने होंगे पेड़ : महापौर

पेड़ो से है जीवन, जीवन बचाने को लगाने होंगे पेड़ : महापौर

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हुआ योग तथा पौधरोपण
रंजीव ठाकुर
लखनऊ। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को योग तथा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर रोड स्थित एक पार्क में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखनऊ के महापौर उपस्थित रहे। मौके पर फल, फूल, छायादार सहित अलग अलग किस्मों के 101 पौधों को लगाया गया। योग शिक्षक नागेन्द्र सिंह चौहान तथा आशुतोष सिंह ने योगा करने के फायदे बताते हुए कहा की योग एक निशुल्क औषधि के रूप में मानव की बीमारियो को दूर करता है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क को भी ऊर्जा प्रदान करता है। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा ओमकुमारी सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे करके पृथ्वी से हरे-भरे पेड़ों का अस्तित्व ख़त्म होता चला जा रहा है, जिसके कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। पर्यावरण को नुकसान होने के कारण पृथ्वी पर रहने वाले लोगों को तरह-तरह की बीमारियां भी घेर रही हैं । यदि भविष्य में पेड़ों के बचाव के हेतु विशेष प्रबंध नहीं किए गए तो जीवन संकट में पड़ जाएगा स्वच्छ वायु हमें पेड़ों के द्वारा ही मिलती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधों को जरूर लगाना चाहिए । वह पौधे उनके भले ही काम ना आए लेकिन आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जल वायु सुरक्षित तथा स्वच्छ वातावरण जरुर देंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखनऊ के मेयर ने शिरकत की तथा जनमानस को संबोधित करते हुए बताया स्वच्छ व प्रदूषणरहितवातावरण हरे भरे वृक्षो से ही सम्भव है और योग स्वच्छ वातावरण में करने से शरीर जल्दी निरोग होता है अतः योग और पौध रोपड़ प्रत्येक व्यक्ति को करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया । कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में कुसुम वर्मा, प्रियंका, सौरभ कटिहार, अमन खान, शिखा सिंह, शैलेंद्र सिंह, भूमिका सिन्हा, नेहा तिवारी, दिवाकर अवस्थी तथा ममता सिंह आदि.मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *