Home > स्थानीय समाचार > पाँच हजार उप केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में होंगे तब्दील

पाँच हजार उप केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में होंगे तब्दील


वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जनपदवार सूची जारी
उपकेंद्र को उच्चीकृत करने को मिलेंगे सात लाख रुपए

लखनऊ । घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेश के पाँच हजार नए उप केन्द्रों (उप केंद्र स्तरीय) को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा । केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जारी कार्य योजना के तहत इसका अनुमोदन किया गया है। इसके तहत सबसे पहले सभी आकांक्षी जिलों के 75 फीसद उप केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत (सुदृढ़ीकृत) किया जाना है। इसके बाद अन्य जिलों में विकास खंड की संख्या के आधार पर उप केन्द्रों की संख्या का निर्धारण किया गया है। पहले चरण में प्रस्तावित उप केन्द्रों में से 60 फीसद उप केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में सुदृढीकरण किया जाएगा। इसके लिए सात लाख रुपए प्रति उप केंद्र की दर से आवश्यक धनराशि का 60 प्रतिशत जिलों को प्रथम किश्त के रूप में आवंटित किया जा रहा है। शेष धनराशि केंद्र सरकार से बजट आवंटन होने के बाद आवंटित की जाएगी। इसी के अनुसार शेष उप केन्द्रों को भी उच्चीकृत किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर किस जिले में कितने उप केन्द्रों को उच्चीकृत किया जाना है, उसकी सूची भी जारी की है। सूची के अनुसार फ़तेहपुर में सबसे अधिक 182, बहराइच में 173, सिद्धार्थनगर में 149 उप केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। लखनऊ के 49 उप केन्द्रों को उच्चीकृत किया जाएगा। इस कार्य के लिए दिये जा रहे प्रति उप केंद्र सात लाख रुपए से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, फर्नीचर और वाह्य एवं आंतरिक फ़ैसिलिटी ब्रांडिंग संबंधी कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा जरूरी दवाओं और उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत किए जाने वाले उप केन्द्रों के चयन के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सबसे पहले ऐसे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में तब्दील किया जा चुका है, से संबन्धित तीन-तीन उप केंद्र जो सरकारी भवन में संचालित हैं और भवन की स्थिति अच्छी हो, वहाँ एएनएम की तैनाती हो, बिजली-पानी की व्यवस्था हो, आबादी के निकट हो और अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो का ही चयन किया जाये। यदि कहीं पर ऐसी स्थिति नहीं है तो ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन किया जाये जहां एम॰बी॰बी॰एस चिकित्सा अधिकारी तैनात हो । ऐसे नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के तीन-तीन उप केन्द्रों का पूर्व के दिशा-निर्देशों के अनुसार चयन किया जाये। इसके साथ ही यह भी प्रयास किया जाना चाहिए कि एक ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में सुदृढ़ीकृत किया जाये ।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिलने वाली सुविधाएं : हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, ब्लड ग्रुप, पेशाब द्वारा गर्भ की जांच, एल्बूमिन व ग्लूकोज की जांच, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस, बलगम, टाइफाइड आदि की जांच की सुविधा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर होगी। इसके अलावा गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल व किशोर स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, साधारण बीमारियों का उपचार, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक और प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल के अलावा गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, रेफरल और फालो-अप की व्यवस्था भी इन केन्द्रों पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *