Home > स्थानीय समाचार > जन आक्रोश रैली में देश में जन समस्याओं को लेकर खूब बोले शिवपाल

जन आक्रोश रैली में देश में जन समस्याओं को लेकर खूब बोले शिवपाल

लखनऊ।  यह जन आक्रोश रैली में देश में जन समस्याओं को लेकर  शिवपाल ने सरकार पर बरसे । रैली में किसान मजदूर अल्पसंख्यक मुसलमान से लेकर युवा दलित सब मौजूद हैं। यह पहला मौका है जब रमाबाई मैदान में दलित पिछड़े गरीब किसान सब इकट्ठा हुए हैं । यहां से संदेश जाना है यही से परिवर्तन होना है ।
रैली का नाम जन आक्रोश रैली इस लिए रखा था कि देश और प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी है सब दुखी है
देश विषम परिस्थितियों से गुज़र रहा है। देश पर संकट है
भाजपा की सरकार जब जब आई है इन्होंने ने भाई को भाई से लड़ने का काम किया । देश को कमज़ोर करने का काम किया । देश क़ब्ज़ा और क़र्ज़ा मुक्त होना चाहिए
देश पर बड़ा क़र्ज़ा है। एक हज़ार छियासी वर्गमील पर पाकिस्तान का क़ब्ज़ा है। चीन ने भी सीमा पर क़ब्ज़ा कर रखा है। देश पर क़र्ज़ा और क़ब्ज़ा बढ़ रहा है। आप का सीना 56 इंच का होगा लेकिन दम नही है। आप के रहते क़र्ज़ा और क़ब्ज़ा दोना बढ़ा है। एक के बदले दस सर लाने का वादा था क्या हुआ।रोज़ सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं। भर्ष्टाचार कितना खत्म हुआ है। जिलाधिकारी के यहां भी सुनवाई नही हो रही। विदेशों से काला धन लाने का वादा किया था हर किसी को 15 लाख देने का वादा था लेकिन क्या हुआ। पाकिस्तान और चीन लगातार क़ब्ज़ा कर रहा है। हनारे साथ छोटे छोटे दल है। हमारे साथ 44 छोटे दल हैं। नेताजी साथ हैं 40 साल उन के साथ काम किया है। आप को संबोधित करेंगे। ये फैसला क्यों किया
हम हमेशा नेताजी के साथ और समाजवादी पार्टी के सतह रहना चाहते थे। मैंने कभी कोई पद नही मांग सीएम मांत्रि का पद भी नही मांगा। नेताजी का देश हमेशा माना। अपने परिवार में भी छोटे और बड़े का आदेश माना है
रजत जयन्ती पर थे हम ने केवल सम्मान मांगा था इस के अलावा कुछ नही मांगा था। हम ने भी प्रयास किया आप ने भी प्रयास किया। जिन की वजह से चुगलखोरों की वजह से जिन के पास कोई जनाधार नही था उन के कहने पर सब हुआ। हम ने आप की इजाज़त से पार्टी बनाई।
भगवती सिंह,राम नरेश, राम सेवक यादव बैठे हैं सब के सामने आप ने इजाज़त दी थी एर्क दिन बाद फिर पूछा तब पार्टी बनाई है। किसान और गरीब परेशान है। उत्पीडन हो रहा है । लड़कियां जो स्कूल जाटी है वो भी खतरे में हैं
हर कोई तनाव में हैं। छोटा बड़ा वयापारी हर कोई तनाव में है । हर कोई परेशान हैं।
1989 अक्टूबर में जब आप सीएम थे आप ने बाबरी मस्जिद बचाई थी देश मे दंगे को रोका था। 1992 में क्या हुआ बाबरी मस्जिद गिराई गए बावजूद इस के की सरकार ने एफिडेविड लगाया था। लोग मुसलमानों का नाम लेने में घबराने लगे हैं। हम 25 नवम्बर को सड़कों पर निकल पड़े थे कि अयोध्या में दंगे नही होने देंगे। धारा 144 का उलंघन होता है तो राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। संविधान की रक्षा के लिए हमारी पार्टी सड़कों पर उतरी ईवीएम से बेमानी हो सकती है। बैलेट पेपर से वोटिंग होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *