Home > स्थानीय समाचार > नियमित और संविदा बिजली कर्मियों का सत्याग्रह, ऊर्जा मंत्री को सौपा ज्ञापन

नियमित और संविदा बिजली कर्मियों का सत्याग्रह, ऊर्जा मंत्री को सौपा ज्ञापन

लखनऊ। विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा एवं विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र द्वारा मध्यांचल विद्युत वितरण निगम गोखले मार्ग लखनऊ पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह करके सायं काल 3 बजे डायरेक्टर टेक्निकल के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन दिया गया। ऊर्जा निगमों के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल द्वारा नियमित और संविदा कर्मचारियों की मॉगो पर बैठक में दिए गए आश्वासन के बावजूद आदेश जारी नहीं किए जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रभारी पुनीत राय के नेतृत्व में सत्याग्रह किया गया और ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देकर समस्याओं के निदान की मांग की गई। संगठनों ने मॉग की है कि नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम ग्रेड पे 3000 रूपये किया जाए तथा यार्डस्टिक के अनुसार डिस्काम और परियोजनाओं में कर्मचारियों के पद स्वीकृत किया जाए। कार्यकारी सहायक एवं टीजी 2 कर्मचारियों को उनके गृह डिस्काम में स्थानांतरित किया जाए। टीजी 2,कार्यकारी सहायक एवं समकक्ष को 19 वर्ष बाद तीसरा टाइम स्केल 6600 का दिया जाए, सेवानिवृत्ति सहित सभी कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाए, टीजी 2 को वाहन भत्ता एवं पेट्रोल की सुविधा प्रदान की जाए। संविदा लाइन मैन और एसएसओ को रू 25 हजार तथा श्रमिक को 18 हजार रूपये वेतन दिया जाए ,कार्यरत संविदा कर्मियों को मृत्यु उपरांत 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति दी जाए।पॉच वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को रिक्त नियमित पदों पर नियुक्ति दी जाए।सत्याग्रह में संतोष त्रिपाठी संरक्षक विद्युत संविदा मजदूर संगठन, सतीश तिवारी अध्यक्ष उत्पादन निगम, मनीष श्रीवास्तव महामंत्री मध्यांचल विद्युत मजदूर संगठन, आर पी पाल, शिव शंकर सिंह, पुनीत मिश्रा, शिव कुमार, अंजनी कुमार, फराज हसन, मुस्ताक अहमद, सुधीर जौहरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *