Home > स्थानीय समाचार > नदवा किसी परिचय का मोहताज नहीं

नदवा किसी परिचय का मोहताज नहीं

सेमिनार करने से अच्छा भूखे को खाना खिलाना: फरीदा
गुलदस्ता गैंग से समाज के अच्छे लोगों को दूर रहना चाहिए: रोशन जहाँ
लखनऊ। रौशनी एक किरण की अध्यक्ष बहन फरीदा उपाध्यक्ष रोशन जहाँ ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि दारूल उलूम नदवा जैसा विश्व विख्यात संगठन किसी परिचय का मोहताज नहीं है। कुछ फर्जी सामाजिक संगठन अपनी रोटियां सेकने के लिए और अपने हितों को साधने के लिए महत्वपूर्ण संस्थानों और महान लोगों को भी नहीं छोड़ते। ऐसे महान लोगों और संस्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर वे अपना हित साधने में लगे रहते हैं और अपनी रोटियां सेंकते हैं और अपना स्वयं का महिमामंडन करते हैं और ऐसे कार्यक्रमों की आड़ में ऐसे लोग अपनी पहचान बनाकर फायदे हासिल करने की कोशिशों में लगे रहते हैं ऐसे लोगों को समाज की कोई चिंता नहीं है। ऐसे गुलदस्ता गैंग से समाज के अच्छे लोगों को बनाकर रखने की जरूरत है। जो लोग नदवी होते हुए भी अपने नाम के आगे नदवी लिखते हुए शर्माते हैं पूरे समाज में अपना नदवी होना छिपाते हैं। ऐसे लोगों को नदवे के कार्यों व सेवाओं पर सेमिनार या कोई कार्यक्रम करने का कोई हक नहीं है। ऐसे सेमिनार बाज लोग वाकई समाज का भला करना चाहते हैं तो उन्हें समाज के गरीब लोगों की शिक्षा और रोजगार के लिए काम करना चाहिए भूखों को खाना खिलाना चाहिए और गरीबों की मदद करना चाहिए लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वे अमीरों और समाज के उच्च पदों पर बैठे लोगों को साधने में लगे रहते हैं और उनसे गलत तरीकों से फायदा हासिल करने में लगे रहते हैं। इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली नेक नियती से प्रोग्राम का आयोजन कराया इसलिए मौलाना मुबारक बाद के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *