Home > स्थानीय समाचार > नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो : डीएम

नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो : डीएम

तहसील दिवस पर मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ। नारी सशक्तिकरण के जो भी कार्यक्रम चल रहे हैं, उनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार- प्रसार बहुत जरूरी है क्योंकि तभी महिलाएं जागरूक होंगी और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में पता चल सकेगा। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में अवगत कराएँ। यह बातें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। यह कार्यक्रम तहसील दिवस पर मिशन शक्ति अभियान के तहत मलिहाबाद तहसील पर आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा दो गर्भवती की गोदभराई की गयी और उन्हें डलिया दी गयी जिसमें चार रंगों के पौष्टिक खाद्य पदार्थ, चना, आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) और कैल्शियम की गोलियां, टीकाकरण कार्ड और बचत के लिए गुल्लक था। इसे देकर उन महिलाओं को पौष्टिक आहार, गुड़, चने, आईएफए और कैल्शियम की गोलियों का सेवन करने की सलाह दी गयी और साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि गुल्लक में वह बचत करें ताकि प्रसव के समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह पैसा उनके काम आ सके।
कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग का स्टाल लगाया गया था जिस पर विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का प्रदर्शन किया गया था, साथ ही वहां पर आने वाले लोगों को इस सम्बन्ध में बताया भी जा रहा था।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने किशोरी बालिका को पौष्टिक खाद्य पदार्थों की पोषण पोटली दी तथा वहां पर उपस्थित किशोरियों और उनके अभिभावकों को किशोरियों की पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा- शिक्षा हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। किशोरी भावी माँ होती है यदि वह शिक्षित है तो वह अपने परिवार को अच्छे ढंग से चला पाएगी और एक शिक्षित समाज बनेगा।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे, मलिहाबाद ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी निरुपमा, सुपरवाईजर स्मिता देवी, ललिता बाजपेयी, उषा उपाध्याय, रेनू बाला, स्मिता, गोविंदा देवी, अर्चना गुप्ता मलिहाबाद ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *