Home > स्थानीय समाचार > नारी नाट्य कला केंद्र में देश भर के मशहूर शायरों ने जमाई महफ़िल

नारी नाट्य कला केंद्र में देश भर के मशहूर शायरों ने जमाई महफ़िल

तरुण जायसवाल
लखनऊ : आज़ाद वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वाधान एवं उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की १३०वी जयंती के मौके पर नारी नाट्य कला केंद्र में महफ़िल ए मुशायरा में प्रदेश व देश के वरिष्ठ शायरों ने अपनी जादुई अल्फ़ाज़, शेर, ग़ज़लों और गीत से दर्शको का दिल जीत लिया । मुशायरा कन्वीनर रहे मोहम्मद फुज़ैल आयोजन मुशायरा श्री एम० के० अख़तर व श्री एस० पी० भटनागर रहे। मुशायरे की अध्यक्षता मोहम्मद अली साहिल ने की मुख्या अतिथि के रूप में श्री शफ़ाअत हुसैन उपस्थित रहे । मुशायरे में हसन काज़मी लखनवी,उस्मान मीनाई बाराबंकवी, रहमत लखनवी, हैदर अल्वी लखनवी, महताब हैदर सफ़ीपुरी, महताब माहिर ग़ाज़ीपुरी, इरफ़ान लखनवी, चाहत फिरोजाबादी,सलीम सिद्दीकी, आफ़ाक़ अंजुम बहराइची, वक़ार काशिफ, सलमान ज़फर, शकील गयावी, सलीम ताबिश, फ़ारूक़ आदिल, फैज़ आतिश बाराबंकवी, हिसाल बरी बाराबंकवी, गूगल हिस्दुस्तानी, अतीक अरहम, रंजना सिंह हया लखीमपुरी, साजिदा सबा लखनवी, डा० शोभा त्रिपाठी,आमिर मुख़्तार, जमील अहमद जमील ने अपना कलाम पढ़ा। मुशीर के संचालन डॉक्टर हारुन रशीद ने किया । कार्यक्रम में मेघावी रंगमंच में कलाकारों को प्रशस्ति पत्र श्री मोहम्मद अली साहिल ने सम्मानित किया ।संस्था उपाध्यक्ष श्री एस० पी० भटनागर ने मुख्य अतिथियो को बुके, शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया संथा के सचिव ने सभी शायरों और अतिथियों व दर्शको को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *