Home > मध्य प्रदेश > नालों की सफाई न होने से घरों में घुसा पानी

नालों की सफाई न होने से घरों में घुसा पानी

जलभराव ने छुड़वा दिया बच्चों का स्कूल
लखनऊ। कल रात हुयी बरसात ने नगर निगम के नाले नालियों की सफाई के दावों की पूरी पोल खोल दी है। राजाजीपुरम् व आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव के दृश्यों से साफ पता चल रहा कि नाला सफाई के नाम पर आये बजट से जमीनी हकीकत में कितना कार्य हुआ है। आलमनगर, गोल चैराहा, कोठारी बन्धु मार्ग, मीना बेकरी, सहित अनेक स्थानों पर जलभराव के कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार तालकटोरा रोड स्थित मिल रोड पुलिस चैकी के पास उ0प्र0 एग्रों कालोनी में रहने वाल पच्चीस परिवार बरसात की आहट से काॅप उठते है क्योंकि बारिश के बाद जलभराव होने के कारण गंदा बरसाती पानी वहाॅ रहने वालो के घरों में घुस जाता है। जिससे वहाॅ के निवासियों की परेशानी बढ़ जाती है। बाहर निकलने के रास्ते बंद हो जाते है। इसके पूर्व भी जरा सी बारिश में ही कई बार जलभराव हो चुका है। यही के निवासी प्रशांत पाल सूर्यवंशी व अन्य लोगों ने बताया कि तालकटोरा रोड व मालवीय नगर रोड पर सड़क के दोनों तरफ नाले है परन्तु सड़क के दोनों तरफ बालू मौरंग व्यवसायिओं के अतिक्रमण के चलते और नगर निगम द्वारा नाले की सफाई न कराये जाने के कारण पानी की उचित निकासी नहीं हो पाती है जिससे पानी भर जाता है और घरों में घुस जाता है। स्थानीय सभासद से लेकर नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं किया गया है। उस पर उ0 प्र0 राज्य सेतु निगम के पुल निर्माण कार्य के चलते स्थिति कोढ़ में खाज वाली हो जाती है। जलभराव के चलते आज राजाजीपुरम् क्षेत्र के विद्यालयों में काफी बच्चे अनुपस्थित हुये। पारा, बुद्धेश्वर, काॅशीराम कालोंनी, आलमनगर, पिंक सिटी जैसे स्थानों से आने वाले स्कूली बच्चें सुबह हो रही बरसात के कारण नहीं बल्कि रास्तों में जलभराव के कारण अनुपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *