Home > स्थानीय समाचार > नागरिक सुरक्षा के कार्यों को जनता के बीच ले जायें : प्रजापति

नागरिक सुरक्षा के कार्यों को जनता के बीच ले जायें : प्रजापति

नागरिक सुरक्षा के रिक्त पदों को भरने के निर्देश
होमगार्ड जवानों को मिले अधिकतम ड्यूटी
लखनऊ। प्रदेश के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने आज नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा की। बैठक में नागरिक सुरक्षा के कार्यों को जनोपयोगी ढंग से उपयोग में लाये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारियों के माध्यम से जनपदों में नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स को जन कार्यों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जाय साथ ही समय-समय पर उनके कार्यों की समीक्षा भी की जाए। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स के जनहित के कार्यों से आम जनता को अवगत कराने हेतु समुचित प्रयास किये जायें जिससे जनता में नागरिक सुरक्षा के कार्यों के प्रति सम्मान का भाव जागृत हो।श्री प्रजापति ने होमगार्ड सेवा को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु सार्थक प्रयास किये जाने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि होमगार्ड्स को अधिकतम ड्यूटी आवंटित किये जाने हेतु नियमानुसार रोस्टर का निर्धारण कर उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।श्री प्रजापति ने नागरिक सुरक्षा विभाग एवं होमगार्ड विभाग को समृद्ध व सुदृढ़ बनाये जाने पर विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक 15 जनपदों में नागरिक सुरक्षा की इकाई कार्य कर रही है तथा शेष 60 जनपदों में नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स तैनात किये जाने का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है। इस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि शासन भेजे गये प्रस्ताव को व्यक्तिगत सम्पर्क कर शीघ्र अनुमोदित कराया जाए और साथ ही विभाग के कार्यों यथा प्राकृतिक आपदा, आकस्मिक घटनायें, स्थानीय आयोजनों के साथ ही विभागों के जिला स्तरीय कार्यों आदि में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु पर्याप्त धन की उपलब्धता की गणना करते हुए बजट का पुनरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि बख्शी का तालाब स्थित विभागीय ट्रेनिंग सेंटर को और अधिक विकसित तथा क्रियाशील किये जाने हेतु यथा आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर का उनके द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। अधिकारियां ने बताया कि नागरिक सुरक्षा में 516 सरकारी पद हैं, जिनमें से अभी 170 भरें हैं तथा 346 पद खाली हैं, जिनसे संबंधित अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया गया है। मंत्री ने इस पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया।बैठक में प्रमुख सचिव अनिल कुमार, डीजी नागरिक सुरक्षा एके प्रसाद, डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य एवं विशेष सचिव मनोज राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *