Home > स्थानीय समाचार > नगर विकास मंत्री ने किया लखनऊ नगर निगम की औंरगाबाद खालसा आवासीय परियोजना स्थल का दौरा

नगर विकास मंत्री ने किया लखनऊ नगर निगम की औंरगाबाद खालसा आवासीय परियोजना स्थल का दौरा

लखनऊ | मा0 मंत्री, नगर विकास एवं संसदीय कार्य द्वारा आज लखनऊ नगर निगम की औंरगाबाद खालसा आवासीय परियोजना स्थल का भ्रमण किया गया | मा0 मंत्री जी द्वारा परियोजना स्थल पर उपस्थित नगर निगम के नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता (सिविल), परियोजना प्रबन्धक, सहायक अभियंता व अवर अभियंता के साथ स्थल पर किये गये कार्यो के बारे में जानकारी ली गयी। परियोजना स्थल पर निर्माणाधीन दो मंजिला बेसमेन्ट एवं एकमंजिला बेसमेन्ट की जानकारी लेते समय पूछा गया कि पार्किग की क्या व्यवस्था परियोजना स्थल पर होगी। इस सम्बंध में बताया गया कि परियोजना के अन्तर्गत समस्त पार्किग व्यवस्था भूमिगत पार्किग स्थलो में ही होेगी। निर्माणाधीन 682 एच.आई.जी., एम.आई.जी., एल.आई.जी. व इ.डब्लू.एस. फ्लैट्स में से एच.आई.जी. एवं एम.आई.जी. के कुल 484 फ्लैट्स हेतु भूमिगत पार्किगो में 900से ज्यादा पार्किग स्थल उपलब्ध होगे। मा0 मंत्री जी द्वारा सीवेज जल की निकासी सुदृढ़ तरीके से किये जाने एवं किसी भी प्रकार के सीपेज व लीकेज होने की स्थिति में परियोजना के अभियन्ताओं के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। समस्त सीवर पाइपों को पृथक डक्ट में लगाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने पर सभी जोडों व पाइपों को वाटर प्रूफ सामग्री के साथ लीक प्रूफ किये जाने के निर्देष दिये गये है। समस्त एच0आई0जी0, एम0आई0जी0 व एल0आई0जी0 के बहुमंजिला भवनों में लिफ्ट के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि बड़े आकार की लिफ्ट का प्राविधान किया गया है, जिसके सम्बन्ध में निर्देषित किया गया कि मित्षुबिसी जैसी उच्च क्षमता व गुणवत्ता वाली लिफ्ट ही भवनों में लगायी जाय।

5. परियोजना सथल के मुख्य द्वार के सम्बंध में मा. मुख्यमंत्री जी को बताया गया कि शहीदपथ स्थित ओमैक्स सिटी आवासीय योजना से नगर निगम के परियोजना स्थल के दोनो पहुॅच मार्गो पर ओमैक्स सिटी की बाउन्ड्री पर गेट स्थापित किये जायेगे।

6. निर्माण सामग्री के उपयोग एवं उसके गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के सम्बंध में मा. मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्धारित गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग सुनिश्चित किया जायेगा। अवगत कराया गया कि गुणवत्ता परीक्षण के कार्य मात्र आई.ई.टी., लखनऊ से कराये जा रहे है ।

7. निर्माण की डिजायनों एवं उनके स्ट्रक्चरल डिजायन व जाॅच के सम्बंध में अवगत कराया गया कि परियेाजना की परामर्शी वास्तुविद फर्म मेेसर्स राजीव कुमार एण्ड एसोसियेट्स द्वारा परियोजना के समस्त ड्रांइग व मानचित्र कार्य कराये जा रहे है व स्ट्रक्चरल डिजाइनिंग श्री आर0 के0 श्रीवास्तव द्वारा की जा रही है, जिसकी वेटिंग/जाॅच आई.ई.टी. के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो0श्री नारायन से कराये जाने के उपरान्त ही निर्माण कार्य किये जा रहे है।

8. मा0 मंत्री जी द्वारा केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा परियोजनाआंे हेतु उच्च गुणवत्ता की सीमेन्ट न्यून दरो पर (रू0-120.00 से रू0-150.00 प्रति बोरी) उपलब्ध कराये जाने सम्बंधी निर्देशो का संदर्भ करते हुए निर्देशित किया कि परियोजना कार्य हेतु उक्त सीमेन्ट की प्राप्ति की व्यवस्था करायी जाये।

9. मा0 मंत्री जी द्वारा पूछे जाने पर परियोजना की प्रस्तावित सड़को के सम्बंध में अवगत कराया गया कि मुख्य मार्ग एवं अन्य समस्त मार्ग आर.सी.सी. के 6मीटर से 12मीटर चैड़ाई के होगें तथा परियोजना स्थल पर ही जलापूर्ति की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है एवं प्रस्तावित एस.टी.पी. जीरो डिस्चार्ज आधारित बनाया जायेगा, जिसके शोधित जल का पुर्नप्रयोग हरित पट्टी, पार्क व अग्निसुरक्षा हेतु किया जायेगा।

10. मा0 मंत्री जी द्वारा अभियन्ताओं की स्थल पर उपस्थिति एवं निरीक्षण के सम्बन्ध में निर्देषित किया गया कि मुख्य अभियन्ता अपने स्तर से इसका षिड्यूल जारी कर अनुश्रवण की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करायेंगे।

11. भवनों के निर्माण के पश्चात् उनके अनुरक्षण की समुचित व्यवस्था के लिए कार्पस फन्ड की धनराषि आवंटियों से अनुबन्ध कराये जाने के पूर्व जमा करना सुनिष्चित कर ली जाये। इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि विक्रय पुस्तिका में इसका प्राविधान कर लिया गया है, जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देषित किया गया है कि इस फन्ड को रेसीडेन्ट्स सोसाइटी को हस्तान्तरण के पूर्व उसके उपयोग सम्बन्धी नियम निर्धारित कर दिये जाये एवं यह भी सुनिष्चित कर लिया जाये कि उक्त फन्ड के 90 प्रतिषत से अधिक का उपयोग सोसाइटी द्वारा नही किया जा सकेगा।

स्थलीय भ्रमण के पश्चात मा. मंत्री जी द्वारा शहीदपथ के सेवा मार्ग से होकर ओमेक्स सिटी आवासीय योजना के मुख्य गेट व मुख्य मार्ग से होकर परियोजना हेतु प्रस्तावित गेटो के स्थलो को देखा गया व निर्देशित किया गया कि ओमेक्स के साथ अनुबंध कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि मुख्य द्वार व रास्ते आवासीय योजना के प्रयोग हेतु अर्निबाध उपलब्ध रहेगें तथा उक्त अनुबंध की लीगल वेटिंग भी करायी जायेेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *