Home > स्थानीय समाचार > नगर निगम मुख्यालय लालबाग स्थित नगर निगम कार्यकारिणी की सामान्य बैठक सम्पन्न 

नगर निगम मुख्यालय लालबाग स्थित नगर निगम कार्यकारिणी की सामान्य बैठक सम्पन्न 


लखनऊ । पूर्व संपन्न कार्यकारिणी समिति की बैठक में स्वीकृत की गई 95 लाख की वार्ड विकास निधि को यथावत रखने का प्रस्ताव स्वीकृत करने के साथ अन्य कारवाईयों की भी पुष्टि की गई।

* विधि विभाग के लिपिक रमाकांत के भवन निर्माण हेतु अग्रिम लोन 2,37,660 स्वीकृति किया गया।

*चिकित्सा प्रतिपूर्ति*

* विधि विभाग में लिपिक के दायित्व पर तैनात श्रीमती रुचि श्रीवास्तव के पुत्र आर्यन के कैंसर रोग के उपचार हेतु अग्रिम धनराशि 4,50,000 एवं प्रतिपूर्ति 1,64,959 चिकित्सा प्रतिपूर्ति ।

* सेवानिवृत्त लिपिक रामेश्वर प्रसाद राय कि मृत्य हो जाने के पूर्व उपचार हेतु चिकित्सा प्रतिपूर्ति के 4,39,788 रूपए ।
* सुनील कुमार शुक्ला सहायक लेखाकार लेखा विभाग कि उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी उनके उपचार में व्यय 4,61,340 रुपए की प्रतिपूर्ति कि संस्तुति दी गई।
* श्री विमल कुमार भाटिया, लिपिक नगर निगम के ह्रदय रोग के उपचार हेतु 2,75,856 रुपए की चिकित्सा प्रतिपूर्ति।
* श्रीमती रुचि श्रीवास्तव लिपिक विधि विभाग के 10 वर्षीय पुत्र आर्यन की केंसर रोग के उपचार हेतु अग्रिम धनराशि 3,00,000 एवं अतिरिक्त धन राशि के रूप में 62,289 रुपए की चिकित्सा प्रतिपूर्ति।
* जलकल विभाग के कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति से लंबित 121 पत्रावलियों को कार्यकारणी द्वारा पास किया गया।

*गाड़ियो का इंश्योरेंस*
* केंद्रीय कार्यशाला में कार्यशील 55 विभागीय वाहनों के इंश्योरेंस हेतु 5,30,760 रुपए स्वीकृत ।
* केंद्रीय कार्यशाला में तैनात कूड़ा निस्तारण हेतु 102 वाहनों की इंश्योरेंस के लिए 9,55,902 रुपए स्वीकृत।
* कूड़ा निस्तारण हेतु केंद्रीय कार्यशाला में तैनात 88 वाहनों के इंश्योरेंस हेतु 7,94,058 रुपए स्वीकृत।
कूड़ा विस्तारण हेतु केंद्रीय कार्यशाला में तैनात 93 विभागीय वाहनों के इंश्योरेंस हेतु 7,94,964 रुपए स्वीकृत।

*नामकरण*
* बालागंज चौराहे और मोहन रोड को मिलाने वाला मार्ग कैम्पबेल रोड को बदल कर निषाद राज मार्ग किया गया।
* लेबर कॉलोनी वार्ड के अंतर्गत गुरुद्वारे चौराहे का नामांकन गुरु गोविंद सिंह साहब किया गया।
* लेबर कॉलोनी वार्ड के अंतर्गत मीना बेकरी चौराहे का नाम भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय किया गया।
* रामजी लाल सरदार पटेल नगर वार्ड के अंतर्गत सिंगार नगर कॉलोनी के चौराहे पर स्वर्गीय सतीश भाटिया की मूर्ति लगाने एवं नामकरण स्वर्गीय सतीश भाटिया चौराहा किया गया।
* रामजी लाल सरदार पटेल नगर वार्ड के अंतर्गत हरि नगर गुरुद्वारा से मानस नगर स्टेशन होते हुए आर के मैरिज हॉल तक का रोड का नामकरण रामस्वरूप वर्मा मार्ग किया गया।
* कार्यकारिणी के सुझावानुसार किसी भी चौराहे एवं रोड का नाम दो बार न हो जाये, इसको ध्यान रखते हुए संबंधित पार्षद से परामर्श की बात कही गयी।
*अन्य पास हुए प्रस्ताव*
* नगर निगम लखनऊ में संविदा पर कार्यरत समूह “ग” (लिपिक संवर्ग) व समूह “घ” (चतुर्थ श्रेणी संवर्ग) का पारिश्रमिक छठे वेतनमान के न्यूनतम वेतन के बराबर देने की संस्तुति की गई।
* लखनऊ नगर निगम की वार्डों मे नए परिसीमन की सीमाओं पर वार्ड का नाम, पार्षद के नाम व मोबाइल नंबर का बोर्ड लगा जाने की संस्तुति की गई।
* नगर में स्थित हैलीपैड, हवाईअड्डे, हवाई पट्टी पर प्रस्तावित करो को संस्तुति की गई।

* जिला प्रशासन द्वारा अनुज्ञप्तिधारियों से नवीनीकरण के लिए ट्रायल हेतु नगर निगम की शूटिंग रेंज का उपयोग किए जाने हेतु निर्धारित ट्रायल शुल्क ₹500 जमा कराने की संस्तुति की गई।
* नगर में आने वाले भवनों/भूखंडों/ मार्गों का पुन: क्रमांकन किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ।
* निजी विद्यालयों /संस्थानों के व्यवसायिक कृत्य जैसे शादी -विवाह एवं अन्य सामाजिक/ सांस्कृतिक समारोह एवं व्यवसायिक उपयोग जैसे छत पर टेलीफोन टॉवर की स्थापना, विद्यालय परिसर में बैंकों/ कोचिंग कॉलेज आदि के संचालन का चिन्हित करते हुए व्यवसायिक प्रयोग का कर निर्धारण करने का प्रस्ताव पास हुआ।
* लखनऊ नगर निगम सीमांत के अंतर्गत विज्ञापन पर अनुज्ञा शुल्क का निर्धारण वसूली उपविधि 2018 को नगर निगम कार्यकरणीं से पास होते हुए सदन को प्रेसित ।
* स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत खाली पड़े भूखंडो पर झुग्गी झोपड़ी डालकर निवास कराने वाले भूखंड स्वामियों के ऊपर जुर्माना (अर्थदंड) लगाने हेतु प्रस्ताव पास हुआ ।
* लखनऊ नगर निगम के रेंट विभाग में आने वाले मोहन मार्केट, न्यू मार्केट केसरबाग, नानपारा मार्केट एवं गुरुनानक मार्केट चारबाग जो काफी पुराने एवं जर्जर अवस्था में हैं उन्हें तोड़कर डबल बेसमेंट पर्किंग के साथ बहुमंजिला व्यवसायकि कॉन्प्लेक्स निर्माण हेतु 6 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी जिसमे महापौर और नगर आयुक्त के अलावा 4 अन्य सदस्य भी रहेंगे ।
* 52 स्थानों को चिन्हित किये गये ऑटो/टेम्पो/ ई रिक्शा स्टैंडों को नगर निगम द्वारा व्यवस्थित एवं नियंत्रित कर आय स्त्रोत को बढ़ाया जाएगा ।
* लक्ष्मण टीला चौराहे पर लक्ष्मण जी की विशाल मूर्ति लगवाने व उनके इतिहास का उल्लेख करने का प्रस्ताव पास हुआ।
* अमीनाबाद स्थित झंडेवाले पार्क में विशाल राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना करने का प्रस्ताव पास हुआ।
* नगर निगम की सीमा में संचालित होटल गेस्ट हाउस(20 बेड तक) की राशि 1000 से बढ़कर 10,000 , होटल गेस्ट हाउस(20 बेड से अधिक) की राशि 1500 से बढ़कर 15,000 जलपान गृह की राशि 1,000 से बढ़कर 2000 , बड़े रेस्टोरेंट/ ईटिंग हाउस की राशि 1000 से बढ़कर 10,000, आइसक्रीम फैक्ट्री, बर्फ निर्माण फैक्ट्री की राशि बढ़कर 5,000, बार/पांच सितारा होटल की राशि 50,000 , थ्री स्टार होटल/ देसी शराब की दुकान पर 30,000 , विदेसी सराब की प्रति दुकान पर 55,000 एवं मॉडल शॉप पर 60,000 रुपए सालाना कर लगाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ ।

*प्रस्ताव जो रखे गए और आगे बैठक हेतु विचारार्थ किये गए*
* मार्ग प्रकाश विभाग में कार्यदायी संस्था के 3 अवर अभियंता के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को अगली बैठक में रखे जाने का निर्णय हुआ।

* तंबाकू उत्पादो पर कर लगाए जाने के प्रस्ताव को अगली बैठक में रखने का निर्णय हुआ।
* महानगर महानगर कल्याण मंडप का नाम परिवर्तित करने का प्रस्ताव माननीय सदन को प्रेसित किया गया।
* उत्तर प्रदेश पुलिस वीडियो मुख्यालय महानगर के सामने से वायरलेस चौराहा का नाम पद्म श्री स्वर्गीय छत्रपति जोशी उप महानिरीक्षक (पुलिस दूरसंचार )के नाम पर “छत्रपति जोशी चौराहा” रखे जाने को पार्षद की संस्तुति न होने पर उसे पार्षद की संस्तुति हेतु प्रेषित करने का निर्णय हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *