Home > स्थानीय समाचार > स्वच्छ भारत अभियान की खिल्ली उड़ा रहा है नगर निगम

स्वच्छ भारत अभियान की खिल्ली उड़ा रहा है नगर निगम

लखनऊ(आरएनएस)। संवाददाता, देश का प्रधान मंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने देश को साफ सुथरा बनाने के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के दिन से खुद झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की तो उनके साथ भारत को साफ सुथरा बनाने वालो का काफला जुड़ता चला गया । उत्तर प्रदेश मे योगी अदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होने भी मोदी के अभियान को जारी रखते हुए सड़क पर खुद झाड़ू लगाई और विभागो मे साफ सफाई के सख्त निर्देश जारी किए लेकिन मोदी और योगी के सपनो को शायद लखनऊ नगर निगम साकार होने देना नही चाहता है । नगर निगम की सफाई के प्रति लापरवाही का जीता जागता सुबूत अगर देखना है तो आपको ज़्यादा दूर जाने की कोई ज़रूरत नही है नगर निगम जोन 2 अन्र्तगत आने वाले लेबर कालोनी वार्ड के नन्दा खेड़ा मोहल्ले मे पहले से ही भीषण गन्दगी का साम्राज्य था नगर निगम ने इस मोहल्ले मे सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराना तो दूर बल्कि जो गली साफ थी उसे भी कूड़े के बड़े बड़े ढोरो से गन्दा कर दिया। सुप्पा रौस से निकल कर मोतीझील तक जाने वाले अर्ध खुले हुए नाले की चार दिन पूर्व सफाई हुई थी नाला तो साफ कर दिया गया लेकिन नाले से जो कूड़ा निकाला गया उसे नाले के किनारे व्यस्त गली मे डाल दिया गया। नाला सफाई करवा रहे ठेकेदार से जब स्थानीय लोगो ने सफाई के समय कूड़ा जल्द उठवाने की बात कही तो वो हत्थे से ही उखड़ गया बद मिजाज़ ठेकेदार ने स्थानीय लोगो से कहा कि हमारी ज़िम्मेदारी नाला सफाई कि है कूड़ा उठाने का काम नगर निगम करता है । ठेकेदार नाले से कूड़ा निकलवा कर चलता बना और नाले से निकाले गए कूड़े के बड़े बड़े ढेर गली मे लगे हुए है। नाले से निकाली गई गन्दगी स्थानीय लोगो के लिए मुसीबत का सबब बन गयी है साथ ही राह चलने वालो को भी कूढ़े के रास्ते मे लगे ढेर परेशानिया उत्पन्न कर रहे है। हज़ारो लोगो की परेशानी का सबब बने गली के बीच लगे कूड़े के ढेर नगर निगम के किसी भी अधिकारी को नज़र नही आ ेरहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *